विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार 25 अक्टूबर से विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधान सभा आम चुनाव-2023 के लिए समस्त मतदान दलों के 50-50 प्रशिक्षणार्थियों के समूह में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Spread the love

*विधानसभा आम चुनाव- 2023*
*प्रथम प्रशिक्षण के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त*
अजमेर, 16 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार 25 अक्टूबर से विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधान सभा आम चुनाव-2023 के लिए समस्त मतदान दलों के 50-50 प्रशिक्षणार्थियों के समूह में प्रशिक्षित किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपीएटी, ईडीसी एवं पोस्टल बेलेट सम्बन्धी सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रातः 9 बजे से सांय 5.30 बजे तक होगा। इसके लिए अधिकारी नियुक्त किए गए है। प्रशिक्षण स्थल सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय ब्यावर रोड़ अजमेर के पर्यवेक्षक अधिकारी सहायक कलक्टर सुश्री मोनिका जाखड़, प्रभारी अधिकारी प्राचार्य सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय श्री मिलन यादव तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र पाराशर होंगे।
उन्होंने बताया कि मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरगंज अजमेर के पर्यवेक्षक अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री राधेश्याम डेलू, प्रभारी अधिकारी उप निदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग श्री राजेन्द्र चौधरी तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुनील कुमार खींची होंगे। राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के पर्यवेक्षक अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग श्री अमानुल्लाह खान, प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरगढ़ के श्री प्रदीप मेहरोत्रा तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री नरेश कुमार होंगे।
उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय बस स्टेण्ड के पास अजमेर के पर्यवेक्षक अधिकारी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री सूर्यकान्त शर्मा, प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री भागचन्द मण्डरावलिया तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री अरविन्द पारीक होंगे। इसी प्रकार राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर के पर्यवेक्षक अधिकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्रीमती सुमन शर्मा, प्रभारी अधिकारी खनि अभियन्ता खान विभाग के श्री जयप्रकाश गोदारा तथा जिला स्तरीय मास्टर टे्रेलर श्री भगवती प्रसाद शर्मा होंगे।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वैशाली नगर अजमेर के पर्यवेक्षक अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस सुश्री श्रद्वा गोमे, प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग श्री जयप्रकाश रोहलन तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन श्री मुकेश शर्मा होंगे।

 


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *