जब भी चुनाव आते हैं कांग्रेस प्रत्याशी माहौल खराब करती हैं, अशांति फैलाती हैं, इसीलिए जनता इनको नहीं चाहती, क्योंकि क्षेत्रवासी जानते हैं कि जीतने के बाद पूरे 5 साल क्षेत्र में अशांति ही फैलाएंगी : सुरेश सिंह रावत* विधायक भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत ने बताया कि, कल जो एक्सीडेंट की घटना हुई कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर की गाड़ियों के साथ वह कहीं भी चर्चा का विषय नहीं है। लेकिन मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं कांग्रेस प्रत्याशी

जब भी चुनाव आते हैं कांग्रेस प्रत्याशी माहौल खराब करती हैं, अशांति फैलाती हैं, इसीलिए जनता इनको नहीं चाहती, क्योंकि क्षेत्रवासी जानते हैं कि जीतने के बाद पूरे 5 साल क्षेत्र में अशांति ही फैलाएंगी : सुरेश सिंह रावत*  विधायक भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत ने बताया कि, कल जो एक्सीडेंट की घटना हुई कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर की गाड़ियों के साथ वह कहीं भी चर्चा का विषय नहीं है। लेकिन मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं कांग्रेस प्रत्याशी
Spread the love

*जब भी चुनाव आते हैं कांग्रेस प्रत्याशी माहौल खराब करती हैं, अशांति फैलाती हैं, इसीलिए जनता इनको नहीं चाहती, क्योंकि क्षेत्रवासी जानते हैं कि जीतने के बाद पूरे 5 साल क्षेत्र में अशांति ही फैलाएंगी : सुरेश सिंह रावत*

विधायक भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत ने बताया कि, कल जो एक्सीडेंट की घटना हुई कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर की गाड़ियों के साथ वह कहीं भी चर्चा का विषय नहीं है। लेकिन मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर की अराजकतापूर्ण मानसिकता की। मैं उन पर आरोप लगाता हूं कि उन्होंने स्वयं ने इस सोची समझी घटना का झूठा आरोप मुझ पर लगाकर चुनाव में प्रचार का जो षड्यंत्र रचा है, वह स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा के लिए कतई उचित नहीं है।

मैं इस निराधार आरोप को सिरे से खारिज करता हूं और कहना चाहता हूं कि, ढोंग और दिखावे की यह झूठी पटकथाएं कांग्रेस को चुनाव नहीं जितवा सकती। पवित्र पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर विधायक बनने का नसीम अख्तर का सपना क्षेत्रवासी सपना ही बनाए रखेंगे, चाहे कितने ही षड्यंत्र रच लो और कांग्रेस की “बी टीमों” के रूप में चाहे कितने ही प्रत्याशी खड़े कर दो।

मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि, कल जो एक्सीडेंट की घटना कारित हुई उसके ऊपर तुरंत संज्ञान लेकर जांच की जावे और तुरंत दोषियों को गिरफ्तार किया जावे, जो मुझे लगता है चुनाव तक होगा नहीं। यदि इस सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर से मिलीभगती के कारण पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो प्रशासन को भी कहना चाहूंगा कि, प्रदेश में भाजपा की सरकार आ रही है। जांच भी होगी और दूध का दूध और पानी का पानी भी होकर रहेगा। सच सामने जरूर आएगा।

क्षेत्रवासी पिछले 15 सालों से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर की संकीर्ण और कुमानसिकता से भली-भांति परिचित है। कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर के पिछले कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में अशांति, भ्रष्टाचार, भय और जाति विशेष की कट्टरता व्याप्त थी और जब-जब भी चुनाव का समय होता है कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर द्वारा नए-नए कुचक्र और षड्यंत्र रचकर चुनाव जीतने की कोशिश की जाती है, लेकिन यह पुष्कर राज है हमारी शान। यहां के मेरे परिवार रूपी सभी क्षेत्रवासी कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर की कुभावनाओं को गर्त में ही डाले रखेंगे। चाहे वह कितने ही षड्यंत्र क्यों न कर ले सनातनी लोगों को हराने के लिए। भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए चाहे कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर अपनी “बी टीम” के रूप में कितने ही प्रत्याशी मैदान में उतार दे, लेकिन जगतपिता श्रीब्रह्माजी की पवित्र नगरी और क्षेत्र पुष्कर में भारी मतों से एक बार फिर कमल ही खिलेगा।

जय जय पुष्कर राज!!


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *