श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

Spread the love

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 26.12.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।

 

1. ललिता कुमावत पीसांगन ने अवगत कराया कि श्री लक्ष्मीनाथ ग्राम सेवा सहकारी समिति पीसांगन के अध्यक्ष खेमचन्द कुमावत, केषिकर रामलाल रोकणा और सहायक ओमप्रकाष व सुरेन्द्र कुमावत इन सभी ने मिलकर सोसायटी में खाद्यबीज की चोरी और सोसायटी के बचत खाते से प्रार्थिया की राषि का गबन किया है। प्रार्थिया एक महिने से खाते से रकम निकलवाने के लिये चक्कर काट रही है। प्रार्थिया ने राषि निकलवाने हेतु निवेदन किया है साथ ही विकास कुमावत पुत्र श्री भवंरलाल कुमावत ने अवगत कराया की उसकी जीवन भर की जमापूंजी 12 रू. जमा है 1 महिने से राषि निकलवाने हेतु चक्कर लगा रहा है प्रार्थी ने भी राषि निकलवाने हेतु निवेदन किया ह प्रार्थीगण ने अवगत कराया कि श्री लक्ष्मीनाथ ग्राम सेवा सहकारी समिति पीसांगन में उनके परिवार के बचत खाता व सावधि अमानत पेटे राषियां जमा हो रखी है। राषि के बारे में सहकारी समिति से सम्पर्क करने पर कोई संतोषजनक प्रत्युत्तर प्राप्त नही हुआ हैं। प्रार्थीगण ने जमा राषिया लौटाने हेतु निवेदन किया है।

2. गणपत लाल खारोल कनिष्ठ सहायक ने अवगत कराया कि उसे जिला परिषद द्वारा आरोप पत्र प्राप्त हुआ था जिसका जवाब प्रार्थी के द्वारा दे दिया गया है। प्रार्थी ने आरोप मुक्त करवाने हेतु निवेदन किया है।

3. वंषप्रदीप सिंह पूर्व सरपंच बडगांव ने राउमावि बडगांव सुरखंड के प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाष लड्दा द्वारा एसडीएमसी व एसएमसी कमेटियो से मिलीभगत से सरकारी भवनो में तोड़ फोड़ करवाकर मनमानी पूर्वक की गई अनियमितताओ की जॉच व कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है।

4. कार्यालय पदेन पंचायत प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी धांतोल ने अवगत कराया कि स्थानीय विद्यालय का नवीन परिसर जहां छात्र छात्राओ के लिए मूत्रालय व शौचालय तथा प्याऊ की व्यवस्था नही है। उक्त कार्य हो जाने से छात्र-छात्राओ के लिए अध्ययन और सुगम होगा। प्रार्थी ने उक्त कार्य करवाने हेतु निवेदन किया है।

5. दिनेष कुमार टांक जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि प्रोपर्टी रजिस्ट्रेषन के समय पक्षकारो को कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है जिसकी आड में भ्रष्टाचार होने की संभावना रहती है। प्रार्थी ने इन समस्याओ का समाधान करने हेतु निवेदन किया है।

6. समस्त ग्रामवासी ग्राम काढ़ा ने ग्राम काढा ग्राम पंचायत काढा में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू करवा कर भ्रष्टाचार को खत्म कर काम में पारदर्षिता प्रदर्षित हो ऐसी व्यवस्था करवाने हेतु निवेदन किया है ताकि जनता को राहत मिल सके और विकास कार्यो का सही उपयोग हो सके।

7. शोभा पत्नी श्री हेमराज निवासी हनवन्तपुरा पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थिया का खरीदषुदा प्लॉट जिसकी चारदीवारी हो रखी थी कुछ माह पूर्व प्रार्थिया की गैर मौजूदगी में ग्राम पंचायत भटसूरी ने आबादी भूमि में होते हुए प्लॉट को जबरन जानबूझ कर तोड़ कर प्रार्थिया को हानि पहुंचाई है। प्रार्थिया के द्वारा पट्टे हेतु आवेदन भी किया जा चुका है परंतु आज दिनांक तक पट्टा नही दिया गया है। प्रार्थिया ने आबादी भूमि में स्थित भूमि का पट्टा दिलवाने हेतु निवेदन किया है साथ ही शोभा पत्नि रतन लाल ग्राम हनवन्तपुरा पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थिया के पति का कब्जेषुदा आबादी भूमि में प्लॉट वाके ग्राम हनवन्तपुरा में स्थित है जिस पर काटो की बाड़ थी। प्रार्थिया की गैर मौजूदगी में ग्राम पंचायत द्वारा काटो की बाड को हटा दिया गया जबकि प्रार्थिया द्वारा पट्टे के लिये आवेदन किया जा चुका है। प्रार्थिया ने पट्टा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।

8. गौरा देवी मूण्ड जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि 3 माह पूर्व पंचायत समिति श्रीनगर में सुरक्षागार्ड के टेण्डर डाले गये थे। परन्तु पंचायत समिति श्रीनगर के विकास अधिकारी द्वारा मनमानी की जाकर उक्त टेण्डर नही खोले जा रहे है। प्रार्थिया ने टेण्डर खोले जाने हेतु निवेदन किया है।

 

बैठक में श्री हगामी लाल चौधरी, उपजिला प्रमुख, श्री राजेन्द्र बागड़ी, श्री श्रवणसिंह रावत, श्री कैलाषचन्द तरडिया, श्री दिनेष कुमार टांक, श्रीमती सुरज्ञान रामसिंह, श्री श्रीलाल तवंर, श्री नाथूलाल नूवाद जिला परिषद सदस्य, श्री सीताराम कुमावत जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम चौधरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, सहित श्री ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्रीमती तारामती वैष्णव अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ. स्वीटी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा विभाग अजमेर, श्री टीकम चन्द रेगर कृषि विभाग, श्री गोपाल गर्ग, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण) एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारीगण उपस्थित रहंे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *