BRP का व्यावहारिक फील्ड प्रशिक्षण का आयोजन

BRP का व्यावहारिक फील्ड प्रशिक्षण का आयोजन
Spread the love

अजमेर । सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी राजस्थान जयपुर के तत्वावधान में प्रशिक्षणार्थी बीआरपी का नौ दिवसीय व्यावहारिक फील्ड प्रशिक्षण जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। मनरेगा लोकपाल ने बताया कि Social Audit के लिए चयनित BRP के चौथे बैच का तीस दिवसीय
आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें नौ दिवसीय फील्ड विजिट गतिविधियों में जवाजा पंचायत समिति की ठिकराना महेन्द्रतान, भैरूखेड़ा, बलाड़ बड़कोचरा, अतीतमंड ग्राम पंचायतों में इन टीमों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जा रहा है। ये टीमों की ओर से पर्यवेक्षण कार्य भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत ठिकराना महेन्द्रतान में एलसीसी इकबालुद्दीन, भैरूखेड़ा में अविनाश खांडेकर, बलाड़ में गिरिराज खारोल, बड़कोचरा में नीतीश चौधरी एवं अतीतमंड में साहिल देशवाली सुपरविजन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ये सभी प्रशिक्षणार्थी संबंधित ग्राम पंचायत में 19 से 27 सितम्बर तक पंचायतों में ही रहकर विभिन्न योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण कार्य कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। फील्ड विजिट का जयपुर में प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। जहां पर इनकी समीक्षा की जाएगी।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *