स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण: 11 पंचायत समितियों का 88.36% काम आधारित

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण: 11 पंचायत समितियों का 88.36% काम आधारित
Spread the love

11 पंचायत समितियों की कार्यशैली: 88.36% औसत काम योजना के तहत

 

Ajmer News : स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना  के अंतर्गत जिले में 11 पंचायत समितियों में औसत 88.36 फीसदी ही काम हुआ है। इसको लेकर जिला परिषद के सीईओ ललित गोयल ने कार्मिकों को 31 मार्च से पूर्व लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। सूत्रों के अनुसार जिले में 4950 लक्ष्य के मुकाबले अभी तक 4374 में ही स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना के अंतर्गत काम हुए हैं। पंचायत समिति अरांई में 70.22, किशनगढ़ में 73.48, पीसांगन में 90.87, जवाजा में 85.33, मसूदा में 75.95, भिनाय में 81.75, केकड़ी में 92.89, सरवाड़ में 91.33 फीसदी काम हुए है। जबकितीन ग्रामीण पंचायत समितियों में लक्ष्य से काम हुए हैं। उनमें अजमेर ग्रामीण में 100.78, श्रीनगर में 105.33 एवं सरवाड़ में

101.11 फीसदी काम हुए है।

है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमजन को बीमारियों से मुक्ति दिलाने, दवाओं पर व्यय और प्रदूषण के स्तर को कम करने सहित जल- मल का उचित तरीके से निस्तारण के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छ भारत मिशन में घर-घर से गीला एवं सूखा कचरा संग्रहण, नालियां बनवाने, कचरा संग्रहण केन्द्र, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय बनवाने की योजना संचालित की जा रही है। सरकार की ओर से व्यक्तिगत शौचालय बनाने पर व्यक्ति को 12 हजार रुपए का अनुदान भी दिया जाता है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *