पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्य जल्द करें अर्जित | Pradhan Mantri Awas Yojana

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्य जल्द करें अर्जित | Pradhan Mantri Awas Yojana
Spread the love

Pradhan Mantri Awas Yojana (ग्रामीण) के लक्ष्य जल्द करें अर्जित

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लक्ष्य से कम 54.90 फीसदी ही काम होने पर आगामी महीनों में सुधार कर प्रति माह एक तारीख तक सूचित करने के निर्देश दिए हैं। 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दिनों आयोजित बैठक में जनवरी 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्य 3301 के विरुद्ध 1851 यानि की केवल 54.90 फीसदी ही काम हुए है। इसको संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला परिषद की को आगामी महिनों एसीईओ में प्रगति सुधार के लिए ठोस योजना बनाते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करना सुनिश्चत करने और प्रतिमाह । तारीख को जिला योजना प्रकोष्ठ को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

ये हैं योजना के पात्र

शून्य, एक या दो कमरे के कच्चे घर, 25 वर्षीय साक्षर विहीन परिवार, जिन घरों में 16 से 59 वर्ष का कोई पुरुष नहीं है, 16 से 59 वर्ष के वयस्कों के बिना घर, कैजुअल-मजदूरी आधारित भूमीहीन परिवार, एससी, एसटी और ऐसे घर, जहां केवल एक ही व्यक्ति विकलांग है और परिवार में कोई भी सक्षम नहीं है। इनके अतिरिक्त अन्य अल्पसंख्यक ।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *