अजमेर मंडल में 06 अमृत भारत स्टेशनों और 17 रेल पलाईओवर / अंडरपास का शिलान्यास आज

अजमेर मंडल में 06 अमृत भारत स्टेशनों और 17 रेल पलाईओवर / अंडरपास का शिलान्यास आज
Spread the love

Review of 06 Amrit Bharat University and 17 railway flyovers/underpasses in Ajmer division today.

अजमेर मंडल के 06 अमृत भारत स्टेशनों और 17 रेल पलाईओवर / अंडरपास का शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास वर्चुअली किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

अजमेर मंडल में शामिल 06 अमृत भारत स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेसर हैं। इन स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत कई विकास कार्य किए जाएंगे।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अजमेर मंडल के बच्चों में विकसित भारतीय रेल के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्कूलों में “2047 के विकसित भारत की विकसित रेल” विषय पर ड्राइंग, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

अजमेर स्टेशन के पुनर्विकास की लागत लगभग 500 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, अमृत भारत योजना के तहत ब्यावर, सोमेसर, फतेहनगर, जवाई बांध, और रानी स्टेशनों में विकास कार्य किए जाएंगे।

अजमेर मंडल में 17 आर ओ बी/ आर यू बी/एलएचएस व सबवे के शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम भी है। इन परियोजनाओं का विकास के साथ-साथ अपनी लागत और भौगोलिक स्थिति को भी बताया जाएगा।

अजमेर मंडल के 17 आर ओ बी/ आर यू बी/एलएचएस( सीमित ऊंचाई सबवे) व सबवे का शिलान्यास/लोकार्पण किया जा रहा है व इस प्रकार है-
(1) मदार -पालनपुर खंड पर आरओबी संख्या 1 व 50 (जोंस गंज फाटक ), 53, 74, 75 104 व 105,
(2) अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर आर ओ बी संख्या 03 व 72
(3) चित्तौड़गढ़ -उदयपुर खंड पर एलएचएस संख्या 2, 31, 48 व 50,
(4) अजमेर- चित्तौड़गढ़ खंड पर एलएस संख्या 66
(5) मदार- पालनपुर खंड पर सबवे संख्या 13, 164, 165
(6) अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर सबवे संख्या 61
शामिल हैं।

इनकी लागत एवं भौगोलिक स्थिति इस प्रकार है
1. एलएचएस संख्या 2- लागत 1.61 करोड़ रुपये, चित्तौड़गढ़ जिले के गणेशपुरा व घनेट के पास स्थित
2. एलएचएस 31- लागत 1.62 करोड़, उदयपुर जिले के चित्तौड़- उदयपुर हाईवे पर
3. एलएचएस 39- लागत 1.62 करोड़, उदयपुर जिले के कांकरवा रोड व पटोलिया रोड स्थित
4. एलएचएस 48- लागत 1.61 करोड़ रुपए, उदयपुर जिले के चित्तौड़- उदयपुर हाईवे व तेरिया गांव स्थित
5. एलएचएस 66 – लागत 1.62 करोड़, भीलवाड़ा जिले के जोधास फाटक
6. आरओबी संख्या 104 लागत 65.4 करोड़ सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में
7. आरओबी संख्या 1 व 50 लागत 65.4 करोड़, अजमेर जिले का जोंसगंज फाटक
8. आरओबी संख्या 03- लागत 59.34 करोड़, अजमेर जिले का विज्ञान नगर फाटक, 9. आरओबी संख्या 53- लागत 37.48 करोड रुपए, पाली जिले के सोजत -फुलाद रोड व स्टेट हाईवे 62 पर स्थित
10. आरओबी संख्या 72- लागत 28.8 करोड़ , भीलवाड़ा जिले में रीको एरिया में स्थित11. आरओबी संख्या 74, लागत 36.31 करोड़ रुपए, पाली जिले में भगवानपुरा व बिजोवा नाडोल स्थित
12. आरओबी की संख्या 75 लागत 42.78 करोड़, पाली जिले में रानी सिटी में स्थित
13. आर यू बी संख्या 105- लागत 2.3 करोड़, सिरोही जिले के हजारी व नेशनल हाईवे 62 पर स्थित
14. सबवे संख्या 13- लागत 1.61 करोड़, अजमेर जिले के दौलत खेड़ा व जेठाना गांव स्थित
15. सबवे संख्या 164- लागत 2.3 करोड रुपए, बनासकांठा जिले के करजोड़ा स्थित
16. सबवे संख्या 165- लागत 2.3 करोड रुपए, बनासकांठा जिले के आबूरोड पालनपुर हाईवे पर स्थित
17. सबवे संख्या 61- लागत 1.2 करोड रुपए, भीलवाड़ा जिले में नीम का खेड़ा धुवाला में स्थित है।

Watch Live 

 


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *