आओ बूथ चले अभियान मतदाता सूची में नाम खोजने हेतु बूथ लेवल ऑफिसर व सुपरवाईजर

आओ बूथ चले अभियान मतदाता सूची में नाम खोजने हेतु बूथ लेवल ऑफिसर व सुपरवाईजर
Spread the love

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), अजमेर के निर्देशानुसार दिनांकः 10 मार्च, 2024 आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 के दृष्टिगत अजमेर शहर के 194 मतदान केन्द्रों पर मतदान सची में नाम, क्रमांक एवं मतदान केन्द्र आदि के बारें में जानकारी दी गई। आओ बूथ चले अभियान मतदाता सूची में नाम खोजने हेतु बूथ लेवल ऑफिसर व सुपरवाईजर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बूथ पर बैठकर मतदाता एप्स (VHA) ईसीआई सक्षम एप, के वाईसी, सी विजिल, 1950 आदि की जानकारी दी गई।

उक्त कार्य का निरीक्षण  गजेन्द्र सिंह जी राठौड सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर शहर द्वारा बूथ पर जाकर किया गया। साथ ही स्वीप प्रभारी  मीना शर्मा, स्वीप प्रभारी, अजमेर उत्तर विधानसभा मय शिवचरण, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, भावना शर्मा, वन्दना गुप्ता, रामलाल मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *