LokSabha General Election – 2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित

LokSabha General Election – 2024  पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित
Spread the love

लोकसभा आम चुनाव-2024

पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित

अजमेर, 28 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 की प्रक्रिया आरम्भ होने के प्रथम दिवस 16 विभिन्न व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन जमा नहीं करवाया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए गुरूवार को 16 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए। विश्राम बाबू (निर्दलीय), दया मोहन गर्ग (निर्दलीय-स्वतन्त्र), सुरेन्द्र सिंह राणावत (निर्दलीय), मेवालाल जादम (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया), अमित मित्तल (निर्दलीय), रामलाल (अखिल भारतीय आमजन पार्टी),  रामचन्द्र चौधरी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – 2 सेट), भागीरथ चौधरी (भारतीय जनता पार्टी – 4 सेट), सत्यनारायण सैन (निर्दलीय), शाहबुद्दीन कुरैशी उर्फ पप्पू कुरैशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), विवेक पाराशर (निर्दलीय), अशोक सिंह रावत (निर्दलीय), भंवर लाल सोनी (निर्दलीय), मुकेश गैना (निर्दलीय), भावेश कुमार गंगवानी (निर्दलीय) तथा देवेन्द्र सिंह राठौड़ (निर्दलीय) के लिए नाम निर्देशन पत्र वितरण किए गए।

 

 

राजस्थान दिवस राजकीय संग्रहालय में प्रवेश रहेगा निःशुल्क

अजमेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस 30 मार्च को ऎतिहासिक धरोहर, सभयता एवं संस्कृति से रूबरू कराने के लिए राजकीय संग्रहालय अजमेर, राजकीय संग्रहालय शाहपुरा एवं वृत्ताधीन समस्त स्मारकों का प्रवेश देशी-विदेशी पर्यटकों  एवं आमजन के लिए निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी पुरातत्व विभाग के वृत्त अधीक्षक हमेन्द्र कुमार अवस्थी ने दी।

श्री पुरूषोत्तम दास उस्ताद सेवानिवृत्त

अजमेर, 28 मार्च। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। इनके लिए कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इन्हें सभी विभागीय एवं सहकर्मी उस्ताद के नाम से जानते रहे है। इनके द्वारा समय  की पाबन्दी के साथ अवकाश रहित सेवाएं दी गई थी। समस्त स्टाफ इनके उत्तम स्वास्थ्य एवं भावी मंगलयम जीवन की कामना करता है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *