शहर का सौंदर्यीकरण के तहत सज रही शहर की दीवारें

शहर का सौंदर्यीकरण के तहत सज रही शहर की दीवारें
Spread the love

शहर का सौंदर्यीकरण के तहत
सज रही शहर की दीवारें 
जिला क्लक्टर, नगर परिषद की पहल
शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर, 10अप्रैल। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर परिषद ने रामनिवास धाम से भीलवाड़ा मार्ग के उम्मेदसागर चौराहे तक मार्ग के दोनों तरफ सरकारी भवनों की दीवारों पर रंग रोगन कराया है। दीवारों पर कृष्णा आर्ट, उदयपुर के कलाकार शहर की कई लंबी चौड़ी दीवारों पर स्वच्छता का संदेश देने वाली आकर्षक पेंटिंग्स बनाकर कई भित्तिचित्र उकेरे डाले। रंगीन दीवारें शहर की सुंदरता व भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग की आभा बिखेरने लगी। शहर की दीवारों पर स्वच्छता का संदेश उकेर कर स्वच्छता का संदेश जरूर दिया जा रहा है।

वहीं दीवारों के नीचे गंदे नालों से निकाली गई गंदगी नगर परिषद की लापरवाही उजागर करती दिख रही है। इन रंगीन दीवारों के सहारे बने फुटपाथ पर सुबह-शामटहलने निकलने वाले नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद ने दीवारों
पर पेंटिंग्स के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भले दे रही हो लेकिन नियमित साफ-सफाई के अभाव में इन दीवारों के नीचे कचरे के ढेर लगे रहते हैं।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *