चेटीचंड महोत्सव, अखंड ज्योति की शोभायात्रा निकाली

चेटीचंड महोत्सव, अखंड ज्योति की शोभायात्रा निकाली
Spread the love

चेटीचंड महोत्सव

वाहन रैली निकाली
भगवान झूलेलाल का महाअभिषेक व वंदना
अखंड ज्योति की शोभायात्रा निकाली
शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर, 10 अप्रैल। शहर में सिंधी समाज की ओर से पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के तत्वावधान में चेटीचंड महोत्सव मनाया गया। बुधवार को सुबह दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर से युवाओं ने जयघोष के साथ वाहन रैली निकाली। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस झूलेलाल मंदिर पहुंची। सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने बताया कि दोपहर में भगवान झूलेलाल का महाअभिषेक व महाआरती वंदना का कार्यक्रम के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रम व अनुष्ठान हुए। इसके बाद शाम 4 बजे दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर में झंडारोहण, भजन कीर्तन, सत्संग, प्रसाद वितरण व आयोजन प्रारंभ हुआ। शाम को झूलेलाल मंदिर से बहराणा साहब अखंड ज्योति की शोभायात्रा गाजेबाजों, ढोलनगाड़ों के साथ निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाजजन झूलेलाल के भक्ति गीत गाते हुए उनके भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा बालाजी छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट होकर संत कंवर राम धर्मशाला पिवणिया तालाब पर पहुंची। अंत में अखंड ज्योति का सरोवर के पानी में विर्सजन किया गया। बाद में पिवनिया तालाब पर स्थित संत कंवर राम धर्मशाला में सिंधी समाज की ओर से भंडारा लगाया गया।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *