प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार फिर से बनी, देवनानी विधानसभा अध्यक्ष ने भागीरथ चौधरी के साथ जनसम्पर्क किया: अजमेर उत्तर में भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार फिर से बनी, देवनानी विधानसभा अध्यक्ष ने भागीरथ चौधरी के साथ जनसम्पर्क किया: अजमेर उत्तर में भव्य स्वागत
Spread the love

प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी केन्द्र में सरकार-देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के साथ किया जनसम्पर्क
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में दर्जनों जगह हुआ भव्य स्वागत
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

अजमेर, 14 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश में एक बार फिर प्रधानमंत्रा  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। देश विकास की सोच के साथ खड़ा है। देश की जनता ने तय कर लिया है कि फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्रा बनाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के साथ सघन जनसम्पर्क किया। दोनों का दर्जनों जगह भव्य स्वागत किया गया। जगह- जगह पर सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को गुड़ और केलों से तौला गया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को भारी मतों से जिताएं। भाजपा को जिता कर प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें ताकि देश एक नए जोश के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्त्ती सरकार में राजस्थान में पेपर लीक, माफिया, लूट की हिस्सेदारी को लेकर सिर फुटव्वल की खबरें आया करती थीं। राजस्थान की चर्चा केवल नकारात्मक कारणों से होने लगी थी। जब से बीजेपी आई है, अब पेपर माफियाओं पर कार्रवाई की चर्चा हो रही है। अब अपराधियों पर कस रहे कानून के शिकंजे की खबरें आती हैं। सरकार ने 100 दिन के भीतर बरसों से लटकी ईआरसीपी पर सहमति बनाई। ईआरसीपी से राजस्थान के बड़े इलाके में पानी का संकट खत्म होने जा रहा है। जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए, वो सिर्फ भाजपा दे सकती है।

Read More : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने लक्ष्मी मार्केट के अग्निकांड से प्रभावित क्षेत्रा का जायजा लिया; मालिकों को सरकारी सहायता की प्रस्तावित सहायकता

देवनानी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह तभी होगा, जब देश की आधी आबादी की भागीदारी का विस्तार होगा। माताओं, बहनों और बेटियों का सुख, सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। उन्होने कहा कि बेटी सेना में नहीं जा सकती थी, प्रधानमत्रां ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं। बेटियों को डिलीवरी के बाद 26 हफ्तों की छुट्टी दी है। महिला आरक्षण बिल से संसद में हमारी माताओं-बहनों के लिए सीटों का आरक्षण पक्का कर दिया गया है। इसरो के बड़े प्रोजेक्ट्स को महिलाएं हैंडल कर रही हैं। महिला पायलट का सबसे ज्यादा प्रतिशत दुनिया में भारत में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रा मोदी ने एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है। आगे 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। इसी तरह देश में 11 करोड़ महिलाओं के घर पहली बार नल से जल पहुंचा है। गर्भवती महिलाओं के खातों में 15 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं। मुद्रा योजना में बिना गारंटी के लोन पाने वालों में 70 प्रतिशत माताएं-बहनें हैं।

संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर प्रातःकाल देवनानी ने अम्बेडकर सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इन स्थानों पर किया जनसम्पर्क
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के साथ अम्बेडकर सर्किल, खेजड़ी चौराहा, चौधरी कॉलोनी, आनन्दम, लॉयन्स क्लब, अभियंता नगर, सीआर बिल्डिंग, चित्राकूट कॉलोनी, विनायक कॉम्पलैक्स, सिटी स्कॉयर मॉल, डी-मार्ट, सिंधी पंचायत भवनल, पंचशील पैट्रोल पम्प, करणी नगर, स्टीफन चौराहा, सर्वधर्म मंदिर, बलदेव नगर, यूआईटी कॉलोनी, रामदेव नगर, जी-ब्लॉक, गुरूनानक स्कूल, गुप्ता कॉर्नर, शिव शंकर डेयरी, पुराना मित्तल अस्पताल, छतरी योजना, आतेड मंदिर, राजीव कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी, शांतिपुरा चौक, कैलाशपुरी, इन्द्रा कॉलोनी, रेम्बल रोड़, दांता नगर, ओम नगर, शास्त्रा नगर, जवाहर नगर, पुलिस लाईन, भैरूजी मंदिर, लोहाखान, प्रताप नगर, बालाजी मंदिर, टीटी कॉलेज, इन्द्रा कॉलोनी, बोर्ड ऑफिस, बस स्टैण्ड, पलटन बाजार चौराहा, कुंदन नगर चौराहा, कालू की ढाणी, स्वामी कॉम्पलैक्स, अग्रसेन चौराहा, हाथीभाटा पॉवर हाउस, गांधी भवन, कस्तूरबा अस्पताल, मदार गेट, आदर्श विद्यालय, डिग्गी बाजार, सीताराम बाजार और केसरगंज चक्कर पर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी बीरमदेव सिंह, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, जिला मंत्री राजेश शर्मा, विक्रम सिंह, योगेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, दीपेन्द्र लालवानी, महेन्द्र जादम, प्रकाश बंसल, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, वीरेन्द्र वालिया, अतीश माथुर, रमेश चेलानी, रूबी जैन, प्रियंका सांखला, गोपाल शर्मा, नलीनी शर्मा, रिंकू जादम, राजेन्द्र राठौड़, भारती श्रीवास्तव, हेमलता बंसल, वीजेन्द्र सोड़ा, तेजपाल साहनी, वीरेन्द्र भाटी, रचित कच्छावा, विकास माथुर, गंगाराम सैनी, हेमेन्द्र जैन, अशोक मुदगल, के.के. त्रिपाठी, राजू साहू आदि उपस्थित रहें।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *