दशहरा मैदान पर हुआ रावण दहन



अग्नि बाण छोड़ किया रावण का दहन।
रावण की टिमटिमाती आंखें रही आकर्षण का केंद्र।
रावण के साथ सेल्फी लेने की मची होड़।
शोभायात्रा निकाली ।
तहनाल गांव में भी पहली बार हुआ रावण दहन।
शाहपुरा,12 अक्टूम्बर24। नगरपरिषद की ओर की ओर से शनिवार सूर्यास्त के समय दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम हुआ।
क्लिंजरिगेट रावण चौक में परम्परागत तौर तरीकों से रावण दहन कार्यक्रम के तहत महलों के चौक से राम-लक्ष्मण, हनुमान के रूप में गाजेबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गईं। शोभायात्रा सदरबाजार, कुंडगेट, त्रिमूर्ती सर्किल, उदयभानगेट, क्लिंजरिगेट होते हुए जहाजपुर मार्ग पर स्थित आकर्षक विधुत सजावट से सजाएं गए दशहरा मैदान पहुंची।
वहां पहुंचने पर नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी, आयुक्त रामकिशोर सहित कई पार्षद, जनप्रतिनिधि ने शोभायात्रा के कलाकार राम-लक्ष्मण व हनुमान के मस्तक पर तिलक लगाकर आरती उतारी। रामस्वरूप में बने राम ने दशहरा मैदान में 41 फिट ऊंचे रावण के पुतले पर अग्निबाण छोड़ा। जैसे अग्निबाण रावण के नाभि में धसा आग की चिंगारियां निकल पड़ी औऱ रावण का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा। दशहरा मैदान में परिषद द्वारा आतिशबाजी की गई। रावण दहन के समय पुतले में रखी गई आतिश अग्नि के साथ रह रह कर फूटती रही। 41 फिट ऊंचे पुतले की आग की लपटें जब आसमान छूने लगी औऱ आतिशबाजी के धूम धड़ाके के साथ इस दृश्य को देख रहे सैंकड़ों जन उत्साहित होते हुए जय श्रीराम का जय घोष करते रहे।
रावण के साथ सेल्फी लेने की मची होड़:- रावण दहन से पूर्व दशहरा देखने पहुंचे लोग अपने बच्चों के साथ दशहरा मैदान के बीच में बने रावण के पुतले के करीब जा पहुंचे और देखते ही देखते रावण के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने की लोगों में होड़ सी मच गई। मौक़े पर तैनात परिषद कर्मी पुलिस की मदद से लोगों को दूर हटाया।
तहनाल गांव में पहली बार दशहरा मनाया:– तहसील क्षेत्र के तहनाल गांव में पहली दशहरा महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों ने बड़ी राय माता जी के कारीगरों द्वारा तैयार किये गए रावण का दहन किया गया। जिसे देखने आसपास के ग्रामीण मैदान में जमा हुए।

