नए साल में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त और सस्ते राशनकी सुविधा नहीं मिलेगी
नए साल में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त और सस्ते राशन
की सुविधा नहीं मिलेगी
। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद केन्द्र सरकार के निर्देशों पर मैं प्रारियों की ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई। अब नए साल में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त और सस्ते राशन
की सुविधा नहीं मिलेगी और उनके राशनकार्ड स्वतः निरस्त हो जाएंगे। राशनकार्ड धारियों की पहचान सत्यापित करने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की अनिवार्यता कर दी। इससे फर्जी राशनकार्ड और धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी। ई-केवाईसी के बिना सरकार को यह तय करना मुश्किल
हो जाता है कि राशन सही लोगों तक पहुंच रहा है। राजस्थान सरकार ने ई- केवाईसी कराने की समय कई बार बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2024 तक कर दी थी। इस तारीख तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले राशनकार्ड एक जनवरी से रद्द कर दिए जाएंगे।