क्रमिक अनशन जारी।गणेश उत्सव समिति के सदस्य धरने पर बैठे।



शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन…
क्रमिक अनशन जारी।
गणेश उत्सव समिति के सदस्य धरने पर बैठे।
जैन समाज की महिलाओं ने धरने पर पहुँचकर दिया समर्थन
शाहपुरा,10,जनवरी। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर दूसरे दिन श्री गणेश उत्सव समिति शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा क्रमिक अनशन धरने पर बैठे श्री गणेश उत्सव समिति के सदस्य अर्पित कसेरा जयंत जीनगर अनिल सोनी ऋषभ सोनी अभिषेक सोनी हर्ष चंदेल मदनलाल किशन खटीक विकास राजेश प्रवीण कुमार सहित सदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया। श्री गणेश उत्सव समिति शाहपुरा के सदस्यों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों और अधिवक्ताओं ने शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की। इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के रामेश्वर लाल सोलंकी पूर्व शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप खटीक अविनाश शर्मा अजय मेहता सुनील मिश्रा छोटू खान हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा पूर्व पार्षद शंकर खटीक पूर्व सरपंच कालूराम मीणा राम प्रसाद गुर्जर एवं अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा सचिव वीरेंद्र सह सचिव कमलेश मुंडेतिया पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा त्रिलोकचंद नौलखा अनिल शर्मा नमन ओझा पन्नालाल खारोल चावंड सिंह अंकित शर्मा महेंद्र रायका ताज मोहम्मद प्रियेश यदुवंशी सोहेल खान पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे। वही आज अधिवक्तागणों का न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी है। शनिवार को विप्र सेना के सदस्य क्रमिक अनशन व धरना देंगे।
जैन समाज की महिलाओं ने धरने पर पहुँचकर दिया समर्थन:- शाहपुरा को जिला बनाए रखने के लिए लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। गुरुवार को दिगंबर जैन जागृति महिला मण्ड़ल शाहपुरा की महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा और संयोजक रामप्रसाद जाट को समर्थन पत्र देकर शाहपुरा को जिला बनाए रखने का समर्थन किया। महिला मंडल में रेखा जैन, माना देवी जैन पनगाड़िया, निकिता जैन, मधु जैन, कोमल पाटनी, मंजू जैन, अनीता जैन, सुनीता जैन, अलका, कल्पना जैन आदि मौजूद रही।