बनेड़ा उपखंड के लोगों ने शाहपुरा जिले में रहने की मंशा जताई, दिया लिखित समर्थन

बनेड़ा उपखंड के लोगों ने शाहपुरा जिले में रहने की मंशा जताई, दिया लिखित समर्थन
Spread the love

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन….
खंड खंड में विभक्त हुआ टूटा जिला अब जुड़ने की कगार पर।
बनेड़ा उपखंड के लोगों ने शाहपुरा जिले में रहने की मंशा जताई, दिया लिखित समर्थन।
माहेश्वरी समाज ने जागृति रैली निकाल, धरने पर बैठे।
व्यवसायी, उद्योगपति भी आए सामने।
सामूहिक राष्ट्रगान सुबह रविवार को।
शाहपुरा, 25 जनवरी।
राजस्थान सरकार ने
शाहपुरा जिला को टूटने का मुख्य कारण पंवार रिपोर्ट के साथ बनेड़ा, कोटडी, जहाजपुर व रायला क्षेत्रवासियों की मंशा शाहपुरा जिले में नहीं रहना बता रही थी। इन क्षेत्रवासियों की मंशा के अनुरूप व रिपोर्ट पर जिला खंड खंड में विभाजित होने से जिला समाप्त किया गया। सरकार के इस दावे को धत्ता बताते हुए शुक्रवार को जहां जहाजपुर कोटडी उपखंड क्षेत्र के आसोप व अन्य गांवों से ग्रामीण सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए शाहपुरा पहुंच कर जिले में रहने का समर्थन दिया वही दूसरे दिन शनिवार को बनेड़ा माहेश्वरी महासभा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल लाल बांगड़, मुबारिक मंसूरी उपरेडा, ताज मोहम्मद उपरेडा, राक्षी, मेंघरास, बेसकलाई, मुसी, निंबाहेड़ा कलां, झातल, बामनिया के ग्रामीण भंवर खान, गोपाल लाल माली, आशीष बांगड़, महावीर बैरवा, शिवराज कुमावत, रतन सिंह, आबिद खान, रामप्रसाद, कन्हैयालाल, सावत खान, अशोक मंसूरी, हरिलाल गुर्जर, पप्पू लाल गुर्जर, शीशपाल दास, कैलाश जाट देवीलाल जाट शरीफ मोहम्मद कमालुद्दीन मंसूरी शिवराज सिंह राठौड़ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा को लिखित समर्थन पत्र सौंप कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार उत्तम जांगिड़ को शाहपुरा जिले में रखने की मंशा जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा।
माहेश्वरी समाज के लोगों के साथ व्यवसाई व उद्योगपति बैठे धरने पर: शनिवार को शाहपुरा माहेश्वरी समाज अध्यक्ष श्याम सुंदर चैचानी, बनेड़ा अध्यक्ष गोपाल लाल बांगड़ के नेतृत्व में
समाज के कई लोगों ने त्रिमूर्ति सर्किल से ढोल
नगाड़ों के साथ जन जागृति रैली में तख्तियां, बैनर, पोस्टर व नारे के माध्यम से जन
समूह में जिला यथावत रखने का संदेश दिया।
इससे पूर्व सर्किल में लगी क्रांतिकारी बारहट सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। रैली उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचने पर धरने के 18 वें दिन उद्योगपति व व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष लालू राम जागेटिया, माहेश्वरी, महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू, व्यवसाई कृष्ण गोपाल मुंदडा, दुर्गा प्रसाद काबरा, सुरेश मुंदडा, प्रेम शारदा, ओम प्रकाश चितलांगिया, रामसहाय बिरला, रमेश मालू, महेंद्र झवर, शिव प्रकाश काबरा, लाला बाबू काबरा सहित कई व्यवसाई उद्योगपति धरने पर बैठे। इस दौरान संघर्ष समिति अध्यक्ष राजौरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुण्डेतिया, त्रिलोक चंद नौलखा, अविनाश शर्मा, संदीप सोनगरा, अनिल शर्मा आदि समिति सदस्यों ने धरने पर आसीन हुए लोगों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
जीनगर समाज बैठेगा धरने पर: संघर्ष समिति के मुंडेतिया ने बताया कि 26 जनवरी को जीनगर समाज के लोग त्रिमूर्ति चौराहे से रैली निकाल कर धरने पर बैठेंगे।
सामूहिक राष्ट्रगान त्रिमूर्ति सर्किल पर: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मौके पर 26 जनवरी को प्रातः 10:15 बजे शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में त्रिमूर्ति सर्किल पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन होगा जिसमें शहरवासी भाग लेंगे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *