शाहपुरा को 15 दिन में जिले का दर्जा नहीं मिला तो हाईवे पर महापड़ाव ।

शाहपुरा को 15 दिन में जिले का दर्जा नहीं मिला तो हाईवे पर महापड़ाव ।
Spread the love

जिला बचाओ आंदोलन, रैली निकाली आक्रोश सभा में उमड़े लोग।

शाहपुरा को 15 दिन में जिले का दर्जा नहीं मिला तो हाईवे पर महापड़ाव ।

ब्लैक- डे के तहत शाहपुरा वो गांवों में बंद।

काले झंडे, बैनर और पोस्टरो के साथ विरोध जताया।
शाहपुरा,27 जनवरी 25।
एक माह पूर्व 28 दिसंबर को राज्य सरकार ने शाहपुरा जिले का दर्जा समाप्त करने की घोषणा की। इस दिवस को जिला बचाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने ब्लैक- डे के रूप में मनाया।
शाहपुरा अभिभाषक संस्था के तत्वाधान में तथा संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा इस ब्लैक डे के दिन शाहपुरा के महलों के चौक में शाहपुरा, फूलियाकलां, बनेड़ा, पंडेर, रायला, जहाजपुर और कोटड़ी की कई पंचायतों व आसपास क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने महापड़ाव डाला। लोग अलग अलग टोलियो में गाजे बाजे, ढोल बजाते हुए। 10 बजे से ही पड़ाव स्थल पर पहुंचने लगे। 11 बजे पड़ाव स्थल पर संघर्ष समिति अध्यक्ष अधिवक्ता दुर्गा लाल राजौरा की अध्यक्षता में महासभा हुई। उर्मिला कुम्हार के गाए देश भक्ति गीत से शुरू हुई महासभा में उद्योगपति से लेकर कामगार श्रमिकों, सभी राजनीतिक दलों, कई सामाजिक संगठनो, सभी जाति, वर्ग व विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों, सदस्यों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया, वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की और विधायक पर तीखे प्रहार किए।
अधिवक्ता अनिल शर्मा ने कहा की पुलिस मैं पक पक पर आंदोलन को कुचलना का प्रयास किया। शाहपुरा को पीछे धकेलना में क्षेत्रीय एक नेता का हाथ है।

अधिवक्ता नमन ओझा ने कहा कि पुलिस आंदोलन को रोकने की बजाय शहर के चौराहे पर बिक रहे मादक पदार्थों को रोके।
मुस्लिम समाज की ओर से ताज मोहम्मद ने आह्वान किया जिला बचाने के लिए मुस्लिम समाज हर संभव संघर्ष समिति को मदद के साथ साथ खड़ा रहेगा।
अर्पित ठठेरा ने मंच से विधायक के ऊपर कई आरोप लगाते हुए जनहित में कई सवाल खड़े किए।
अविनाश शर्मा ने कहा कि जिला हटा तो रोजगार के अवसर कम होने से लोग पलायन पर मजबूर होंगे।
किसान संघ के नेता सूर्य प्रकाश ओझा कहा कि सरकार ने जिला समाप्त कर किसानों के साथ कुठाराघात किया आने वाले चुनाव में किसान इसका जवाब देंगे।
शाहपुरा को 15 दिन में जिले का दर्जा नहीं मिला तो हाईवे पर महापड़ाव; शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अधिवक्ता दुर्गा लाल राजोरा व नमन ओझा ने मंच के माध्य से सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 15 दिन में जिले का दर्जा पुनः नहीं सौंपा गया तो भीम – उनियारा 148 डी पर किसान आंदोलन की तरह हाईवे पर पड़ाव डालेंगे।
जन आक्रोश रैली निकाली: महलों के चौक से विभिन्न मार्गों पर होते हुए निकाली गई जनाक्रोश रैली में लोग हाथों में काले झंडे, तख्तियां, बैनर पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। उपखंड कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। बाद में लोगों ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी भरत जय राम मीना को ज्ञापन सोपा। रैली में छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में काले झंडे लेकर रैली का हिस्सा बने। नन्हे मुन्ने बच्चों को देखकर लोगों में और उत्साह जाग़ पड़ा। विधायक लालाराम के प्रति लोगों में गुस्सा इतना भरा था कि रैली मार्गों पर लगे विधायक के पोस्टर, बैनर को गुस्साए लोग फाड़ते तोड़ते चले गए।
व्यवसायियों और आमजन का समर्थन:
ब्लैक-डे के आह्वान पर शाहपुरा में मॉल से लेकर सब्जी विक्रेताओं, हाथ ठेलो के अलावा हाथ के कामगारों श्रमिकों ने भी अपना काम काज बंद रखा। सुबह से ही शहर की दुकानें बंद रहने के कारण महापड़ाव में आए सैंकड़ों
लोग चाय-पानी तक के लिए तरस गए।

मेडिकल स्टोर भी बन्द रखे: आवश्यक सेवा होने के बावजूद भी मेडिकल स्टोर संचालकों ने स्वयं अपनी दुकानें बंद रख बंद का समर्थन किया। गांवों में भी दुकाने बंद करने से बन्द का असर देखा गया।
विद्युत आपूर्ति बाधित, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी: आमसभा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने को लेकर लोगों का आरोप था कि राजनीतिक दबाव के कारण विभाग ने महलों के चौक में 11:00 बजे से होने वाले आमसभा को बाधित करने के लिए विद्युत कटौती की गई। सभा शुरू होने से पूर्व आयोजनों ने आनंद फानन में जनरेटर की व्यवस्था की। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों के फोन स्विच ऑफ मिले।
अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात: महापड़ाव के ऐलान को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारियों ने भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ फुलिया, पंडेर, बनेड़ा आदि थानों से जाप्ता नगर में जगह-जगह वह मुख्य चौराहों पर तैनात किया गया।

ताली थाली बजाकर सरकार को जागरूक करने का किया प्रयास: शाहपुरा में ब्लैक डे तहत सायं को शाहपुरा जिले को यथावत रखने के लिए सरकार को सजक, सतर्क करने तथा जागरूक करने का संदेश पहुंचने के लिए शाहपुरा व गांवों में 6 बजते ही लोगों ने घरों में, बाहर, छतो पर ताली व थाली बजाई गई। विरोध के तहत रात 8 बजते ही लोगों ने अपने घरों की सभी लाईट बंद कर ब्लैक आउट किया।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *