सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति बैठक का किया गया आयोजन

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति बैठक का किया गया आयोजन
Spread the love

  अजमेर , 28.01.2025। सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ग्रामीण विकास को लेकर दृढबद्ध है सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला परिषद अजमेर के सभागार में किया गया। बैठक का प्रारम्भ जिला प्रमुख की अनुमति से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा किया गया। तत्पष्चात् जिला प्रमुख के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारीगण की उपस्थिति दर्ज की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा विगत मिटिंग की अनुपालना रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया गया साथ ही जिला स्तरीय वार्षिक प्लान 2024-25 का एवं जिला परिषद द्वारा निजी आय से किये गये व्यय का अनुमोदन किया गया। साथ ही जिला परिषद सदस्यगण द्वारा प्रस्तुुत प्रस्तावों को भी सम्मिलित कर बैठक का समापन जिला प्रमुख द्वारा किया गया।

जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा में अधिकारी निशाने पर रहे। सदस्यों ने पेयजल, सड़क, बिजली और मनरेगा से जुड़ी समस्याओं पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों पर भ्रमित करने एवं जानकारी छिपाने के आरोप लगाए।

बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा हुई, जिसमें सदस्यों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राशि जमा कराने के बावजूद कई गांवों में कनेक्शन नहीं मिले। वहीं, सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर चर्चा के दौरान कहा गया कि ग्रामीण इलाकों में कई किलोमीटर तक सड़कें टूटी हुई हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है

विधायक नदारद, जनता की शिकायतें अनसुनी

बैठक में अजमेर जिले के आठ विधायकों में से कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे सदस्यों में असंतोष दिखा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान निकालने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक है

ग्रामीणों को पट्टे नहीं मिल रहे, एडीए सीमा विस्तार पर विरोध

सभा में सदस्यों ने कहा कि परिधीय गांवों को अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) के अधीन लाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। दशकों से आबादी भूमि पर रहने वाले लोगों को पट्टे नहीं दिए जा रहे, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य सरकार को पत्र भेजकर इन गांवों को एडीए से बाहर किया जाए

चोरी की घटनाओं पर रोष, एम्बुलेंस तक हुई गायब

बैठक में रूपनगढ़ क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चर्चा हुई। सदस्यों ने बताया कि रूपनगढ़ सीएचसी से एम्बुलेंस चोरी हो गई, लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।

मनरेगा योजना का 33.11 करोड़ का बजट मंजूर

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 33.11 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। इस बजट से 65,000 से अधिक कार्य पूरे किए जाएंगे, जिसमें 25,000 निजी भागीदारी वाले और 21,000 पक्के निर्माण कार्य शामिल हैं।

अधिकारियों को जवाबदेही तय करने के निर्देश

सभा के दौरान जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समयबद्ध समाधान करें और प्रगति रिपोर्ट सौंपें।

बैठक में लोकबन्धु जिला कलक्टर अजमेर, वंदिता राणा जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर, अभिषेक खन्ना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, ज्योति ककवानी अति. जिला कलक्टर अजमेर, अपूर्वा परवाल अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें।

admin - awaz rajasthan ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *