कोली समाज ने दिया धरना, राज्यपाल से मिलेंगे संघर्ष समिति के पदाधिकारी:



कोली समाज ने दिया धरना।
राज्यपाल को दिया जाएगा ज्ञापन।
शाहपुरा, 29 जनवरी। जिला बचाओ आंदोलन के 29 वें दिन कोली समाज, शाहपुरा ने बुधवार को त्रिमूर्ति चौराहे से उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली।
धरने के 20 वें दिन धरने पर बैठते हुए कोली समाज के लोगों ने एसडीएम भरत जयराज को राज्यपाल के नाम जिला का दर्जा पुनः दिलाने का ज्ञापन दिया।
संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा, संयोजक राम प्रसाद जाट आदि ने धरने पर बैठने वाले कोली समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया। कोली समाज के लोगो ने मंच से आरोप लगया कि जिला नहीं रहने से आम आदमी नुकसान उठाना पड़ेगा। जिला रहता तो यहां हर तरह की सुविधाएं होती कम्पीटीशन एग्जाम की परीक्षा के लिए भीलवाड़ा नही जाना पड़ता, छोटे बड़े कार्यों के लिए भीलवाड़ा के ऊपर आश्रित रहना होगा। इसलिए राजस्थान सरकार से मांग की कि हमें अपने अधिकारों से वंचित ना करे और शाहपुरा जिले का दर्जा पुनः दे। धरने में संघर्ष समिति के कई सदस्य एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि बुधवार को शाहपुरा के बलाई व आचार्य समाज ने भी संघर्ष समिति को अपना अपना समर्थन पत्र सौंपा।
राज्यपाल से मिलेंगे संघर्ष समिति के पदाधिकारी: अल्प प्रवास पर गुरुवार को शाहपुरा आरहे राज्यपाल से शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी जिले को लेकर मुलाकात करेंगे। समिति अध्यक्ष व अभिभाषक संस्था अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा ने बताया कि गुरुवार को आरहे राज्यपाल से मिलने का समय जयपुर से लिया गया। उनसे रूबरू होते हुए उन्हें समाप्त किए गए शाहपुरा जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।