तालाब में बनेगी पुलिया, टापू (बगरू) का होगा सौंदर्यकरण



नगर परिषद की बैठक ।
शाहपुरा के लिए 48 करोड़ का बजट पारित।
शाहपुरा, 29 जनवरी। नगर परिषद की बैठक बुधवार को सभापति रघुनन्दन सोनी
की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बैठक में नगर परिषद के पदाधिकारी एवं पार्षदो की उपस्थिती में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 48.63 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित पार्षदों ने
सर्वसम्मति से पारित किया।
सभापती सोनी बैठक में सब के समक्ष शाहपुरा के सौंदर्यकरण की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए शाहपुरा के ऐतिहासिक व एक मात्र बड़े पिवणिया तालाब के बीच में स्थित बगरू की सूद लेते हुए उसका सौंदर्यकरण करवाने तथा घाट से बगरू तक तालाब में पक्की पुलिया का निर्माण करवाना बताया। बगरू व पुलिया निर्माण में 5.82 करोड़ की राशि स्वीकृत की।

अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवासधाम में आयोजित फूलडोल महोत्सव के तहत नगर परिषद की ओर से हर वर्ष लगने वाले फूलडोल मेले को भव्य रूप देने पर चर्चा करते हुए परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। पेंशनर्स समाज शाहपुरा को महलों के चौक में के.वि.एस.एस. के पास रिक्त भूखण्ड को आवंटित करने आवंटन करने पर राज्य सरकार से स्वीकृति लेने, आरयूआईडीपी द्वारा स्वीकृत नाला निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई। केन्द्रीय बस स्टेण्ड के पास चार दिवारी के सहारे 100 फीट रोड़ पर व्यवसायिक भूखण्ड विक्रय, दुकाने बनाने
की स्वीकृति, नगर के सौन्दर्यकरण हेतु प्रस्ताव लिये गये।
बैठक समाप्ति से पूर्व दिवंगत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, शाहपुरा के पूर्व पार्षद भगवान सिंह चौहान, पूर्व पार्षद
गोपीलाल रेगर, पूर्व पार्षद लादूलाल रेगर एवं परिषद कर्मियों के परिजनों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजंली दी।