मनरेगा मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए हर माह होगा ‘मनरेगा संवाद

अजमेर। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा योजना ( MNREGA )से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए अब जिला स्तर पर प्रतिमाह मनरेगा संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगा। आयुक्त एवं शासन सचिव तन्मय कुमार ने राज्य के सभी जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के सीईओ को प्रति माह जिला स्तर पर नरेगा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन एवं अनियमिताएं संबंधित शिकायतों को लेकर जिला पंचायत समिति, ग्राम पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधियों सहित अन्य ग्रामीण सीधे पंचायतराज मंत्री सहित राज्य के आला अधिकारियों के समक्ष व्यक्तिशः अपनी समस्याएं देते है। परंतु स्थानीय तथ्यों की उपलब्धता के अभाव के कारण उन समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता है। इससे ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ताओं में सरकार के प्रति रोष उत्पन्न होता है। इसलिए इस तरह की समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर मासिक समीक्षा बैठक और प्रति माह मनरेगा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उसमें जिला पंचायत समिति, ग्राम पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि, नरेगा से संबंधित सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाए।