शाहपुरा डिप्टी, सीआई के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र पेश

वकीलों के साथ दुर्व्यवहार का मामला।
शाहपुरा, 29 जनवरी। अभिभाषक संस्था शाहपुरा ने बुधवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश विश्नोई तथा थानाधिकारी सुरेश चंद्र के विरुद्ध अभियोग पत्र पेश किया।
अधिवक्ता प्रियांश यदुवंशी ने बताया कि अभिभाषक संस्थाध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा के द्वारा पेश किए गए अभियोग पत्र में अभिभाषक संस्था के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा के साथ 27 जनवरी को शाहपुरा बचाओ जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में निकाली जारही रैली को रोकते हुए थानाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार और बलपूर्वक हाथ पकड़कर जीप में बिठाने का प्रयास किया गया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट के साथ उपखंड कार्यालय के बाहर बिना किसी विधिक अधिकार के उलझने का प्रयास किया। इसकी मामले को लेकर 27जनवरी को शाहपुरा थाने तथा भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को भी जरिए डाक के शिकायत पत्र भिजवाया। कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया।