जिला बचाओ संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल की मुलाकात।



जिले का दर्जा पुनः दिलाने के मांग।
अभिभाषक संस्था की ओर से तस्वीर भेंट की।
शाहपुरा, 30जनवरी। एक माह पूर्व सरकार द्वारा शाहपुरा जिले का दर्जा समाप्त करने को लेकर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अधिवक्ता दुर्गालाल राजौरा के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की।
इस दौरान राजौरा व अधिवक्ता अंकित शर्मा ने शाहपुरा में लंबे समय से चल रहे आंदोलन की जानकारी देते हुए शाहपुरा की भौगोलिक, प्रशासनिक सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी से भी आवगत करवाया। ज्ञापन सौंपते हुए शाहपुरा को जिले का दर्जा पुनः दिलाने के मांग की। साथ ही
राज्यपाल को जिला बनने के पर्याप्त मापदंडों के अहम दस्तावेज भी सौंपे। राज्यपाल बांगडे द्वारा क्षेत्र के बारे में ली गई कुछ अहम जानकारियां भी राजौरा के देने पर राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल को प्रभावी तरीके से सरकार को अपना सकारात्मक पक्ष रखने का भरोसा दिलाया।
रामद्वारा की तस्वीर भेंट की: शाहपुरा अभिभाषक संघ की ओर से राजौरा व अधिवक्ता अंकित शर्मा ने राज्यपाल को अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवासधाम की एक बहतरीन तस्वीर भेंट की।