धाकड़ समाज के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा।


जिला बचाओ आंदोलन।
धाकड़ समाज के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा।
शाहपुरा,30जनवरी। जिले की पुनः बहाली की मांग को लेकर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा 29 दिनों से चल रहे आंदोलन के तहत बुधवार को शाहपुरा धाकड समाज के अध्यक्ष देबी लाल धाकड के नेतृत्व में समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
यात्रा में हिंदू वहिनी परिषद के नेता एवं युवा धाकड़ समाज के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर लाल धाकड़, बजरंग दल के हनुमान धाकड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, रामप्रसाद धाकड़ रामलाल धाकड़ लक्ष्मी नारायण धाकड मोडूराम धाकड़ कालूराम धाकड़ श्री राम धाकड़ रमेश धाकड़ रामकिशन धाकड़ कमलेश धाकड़ किशनलाल धाकड़ राजू धाकड़ छगनलाल धाकड़ सहित कई युवा सदस्य कलिंजरी गेट धाकड़ मंदिर से त्रिमूर्ति चौराहा पर हाथों में तिरंगा लिए शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा निकालते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और उपखंड अधिकारी शाहपुरा को राज्यपाल के नाम देकर धरने पर बैठे। संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा सहित समिति सदस्यों ने धरने पर बैठने वालों को माला पहनाकर स्वागत किया।