धाकड़ समाज की बैठक।

राज्यमंत्री नगर ने वर्चुलर कॉन्फ्रेंस से बैठक को किया संबोधित।
समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर दिया जोर।
शाहपुरा ,5, फ़रवरी। अखिल भारतीय धाकड़ समाज की बैठक बुधवार को बेरी नारायणा गांव के नागेश्वर महादेव मंदिर में बालूराम धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में शामिल हुए 40 गांव के समाज के लोगों ने समाज के उत्थान को लेकर विस्तृत स्तर पर चर्चा की गई। राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर जोर देते हुए युवाओ को आगे बढ़ने को कहा। नागर ने कोटा में होने वाले अखिल भारतीय धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने का सभी से आग्रह किया। इसमौके पर देवीलाल, धन्नालाल, मिश्रीलाल, श्रवण रामलाल राम प्रसाद रतन सतनारायण बिजनेस सरपंच सांवरलाल भरणी कला सरपंच मुकेश कुमार बसेड़ा सरपंच गोपाल धाकड़, अधिवक्ता कैलाश धाकड़ सहित कहीं समाज बंधु उपस्थित थे
