स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका नसीराबाद द्वारा श्रमदान कार्यक्रम एवं स्वच्छता रैली आयोजित कि गयी

नसीराबाद (अनिल लोहरे ) आज दिनांक 12 फरवरी 2025, मंगलवार को प्रातः 9ः30 बजे से महिमा कसाना, प्रशिक्षु अधिशासी अधिकारी एवं अधिशंसी अधिकारी पिन्टू लाल जाट द्वारा शिव मन्दिर से जवाहर नवोदय विद्यालय से होते हुये नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में श्रमदान कार्यक्रम एवं स्वच्छता रैली का आयोजन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया, तत्पश्चात् वार्ड संख्या 15 के विद्यालय हेतु आरक्षित भूमि पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप में आयोजित किया गया।
स्वच्छता रैली एवं श्रमदान कार्यक्रम में पी.एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय नसीराबाद के छात्र-छात्राओं नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। सुश्री महिमा कसाना, प्रशिक्षु अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी पिन्टू लाल जाट ने बच्चों व आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्लास्टिक काम मे न लेने एवं गीला व सुखा कचरा अलग-अलग एकत्र करने हेतु आह्वान किया।
इस दौरान नगरपालिका नसीराबाद स्टाफ रामकरण शर्मा, नवीन रियाड, महेन्द्र सिंह चौहान, ललिता वैष्णव, लीलाधर भाटी, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, अक्षय सोनी, प्रेमसुख रियाड, उपदेश कुमार शर्मा, मनीष कुमार मीणा, निकिता कोरानी इत्यादि की उपस्थिति रही।