शाहपुरा जिला बहाली के लिए संघर्ष जारी।

क्षत्रिय कुमावत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन।

शाहपुरा, 12 फरवरी। शाहपुरा जिले की पुनः बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से जारी आंदोलन के तहत बुधवार को क्षत्रिय कुमावत समाज के लोगों ने त्रिमूर्ति चौहराये से काले झंडे लहराते, आतीशबाजी करते हुए रैली निकाली। उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी भरत जयराज मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की मांग की।

धरने पर बैठे राजेंद्र कुमावत, सांवरलाल, शंकर लाल, भंवरलाल, शोभागमल, रघुवीर, गोपाल, हरदेव, रामरतन, किशन, नारायण, बाबूलाल कुमावत, रामराज कुमावत, रमेश आदि ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उचित मापदंडों के आधार पर शाहपुरा को जिला घोषित किया था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इसे निरस्त कर दिया, जिसे क्षेत्रवासी स्वीकार नहीं करेंगे। संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडिया ने बताया कि समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट और अन्य पदाधिकारी धरने पर बैठे और आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया।
13 फरवरी को मेवाड़ा कलाल समाज के लोग धरने पर बैठेंगे।

आतिशबाजी की: जिला समाप्ति को लेकर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से पुनः जिले के दर्जा दिलाने के लिए समिति की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में जनहित याचिका दायर होने की खुशी में संघर्ष समिति के लोगों ने बुधवार देर सायं नगर के त्रिमूर्ति चौराहे पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पुलिस का जाप्ता मौजूद था।

