जयपुर जिले के 6 कस्बों में नए बाइपास निर्माण की योजना, 405 करोड़ से अधिक की लागत संभावित

जयपुर | जयपुर जिले में यातायात को सुगम बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 6 कस्बों में नए बाइपास बनाने की योजना तैयार की है। यह योजना आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में लागू होने की संभावना है। सरकार इन बाइपास के निर्माण पर 405 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष हुई विभागीय बैठक में पीडब्ल्यूडी ने जिले में प्रस्तावित विकास कार्यों का मसौदा रखा। इसमें शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, ताला, फागी, आंधी और दूदू के पास साखून में बाइपास बनाने की योजना पर चर्चा हुई। इन कस्बों में मौजूदा सड़कों की चौड़ाई कम होने, बढ़ते ट्रैफिक लोड और जनसंख्या वृद्धि के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में बाइपास निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
इन कस्बों में बनेंगे बाइपास
- आंधी: 40 करोड़ की लागत से 4 किमी लंबाई का बाइपास।
- फागी: 50 करोड़ की लागत से 6 किमी लंबाई का बाइपास।
- दूदू-साखून: दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन के लिए 14 करोड़ रुपए की लागत से 5 किमी लंबाई का बाइपास।
- शाहपुरा: 112 करोड़ की लागत से 20 किमी लंबाई का बाइपास।
- किशनगढ़-रेनवाल: 139.42 करोड़ की लागत से 8 किमी लंबाई में बाइपास और एक आरओबी।
- ताला: दिल्ली बाइपास पर ग्राम ताला में 50 करोड़ की लागत से 5 किमी लंबाई का बाइपास।
अन्य महत्वपूर्ण सड़क विकास कार्य
- फागी से दूदू स्टेट हाईवे तक 50 करोड़ की लागत से 39 किमी लंबाई में सड़क सुदृढ़ीकरण।
- हस्तेड़ा से मंडा-भिंडा इंडस्ट्रियल एरिया तक 15 करोड़ की लागत से 8 किमी लंबी सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।
- जयपुर-फुलेरा सेक्शन में आसलपुर जोबनेर एलसी-243 पर 114 करोड़ की लागत से 4 लेन आरओबी।
- जयपुर-फुलेरा सेक्शन में एलसी-245 पर 64 करोड़ की लागत से 2 लेन आरओबी।
- रेनवाल से खाटूश्याम वाया पचार 12 करोड़ की लागत से 8 किमी सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।
- फुलेरा (नलियासर मोड़) से मरवा (स्टेट हाईवे 100) तथा एमडीआर-406 60 करोड़ की लागत से 31 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।