शिवपुरा गांव का तालाब बना प्रवासी पक्षियों का नया ठिकाना

सरकार मदद करें तो पक्षी पर्यटन स्थल बन सकता:-

फोटो जर्नलिस्ट विजय टेलर, शाहपुरा
शाहपुरा 18 फरवरी। धनोप क्षेत्र के हुकूमपुरा ग्राम पंचायत के शिवपुरा गांव में स्थित एक विस्तृत तालाब में इन दिनों प्रवासी पक्षियों का नया ठिकाना बना होने से यहां अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। तालाब के बीचों-बीच खड़े सूखे और हरे पेड़ों पर हजारों की संख्या में पक्षियों ने अपना आशियाना बना लिया है। यह दृश्य पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

क्षेत्र के शिव बहादुर सिंह, कालू शर्मा, रामनाथ सोराणा, लालचंद जाट का कहना था कि तालाब में बसे इन पेड़ों पर कई दुर्लभ और विदेशी पक्षियों ने डेरा डाल रखा है। इनमें प्रमुख रूप से ओपनबिल स्टॉर्क, पेंटेड स्टॉर्क, काले सिर वाला आइबिस, पानी में गोता लगाने वाला पक्षी कॉर्मोरेंट, बगुला प्रजाति का पक्षी एग्रेट जैसे कई पक्षी शामिल हैं। ये पक्षी बड़ी संख्या में पेड़ों की शाखाओं पर बैठे हुए हैं, जिससे पूरा क्षेत्र एक प्राकृतिक पक्षी अभयारण्य जैसा प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल सर्दियों के मौसम में ठंडे देशों से कई प्रवासी पक्षी गर्म और अनुकूल जलवायु की तलाश में शिवपुरा आते हैं। इस तालाब में जल और भोजन की प्रचुरता, शांत वातावरण और घोंसले बनाने के लिए उपयुक्त पेड़-पौधों की उपलब्धता की वजह से यह क्षेत्र पक्षियों के लिए आदर्श स्थान बन गया है।

फोटो जर्नलिस्ट विजय टेलर, शाहपुरा
सरकार मदद करें तो पक्षी पर्यटन स्थल बन सकता:- धनोप शक्तिपीठ के पुजारी कालू पंडा, अजय सिंह राणावत, भैरू जाट, प्रहलाद पुरी, सुमेर जाट उक्त पर्यावरणविदों का मानना है कि अगर इस क्षेत्र को संरक्षित किया जाए तो इसे एक स्थायी पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा। वन्यजीव प्रेमियों के साथ ग्रामीणों ने प्रशासन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए बताया कि इस क्षेत्र को संरक्षित करने के लिए विशेष प्रयास करें तो यह स्थल एक महत्वपूर्ण पक्षी पर्यटन स्थल बन सकता है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को पर्यटन के माध्यम से आर्थिक लाभ भी मिलेगा। पुजारी कालू ने यह भी बताया कि सरकार पहल करें तो पक्षी प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए यह स्थान निश्चित रूप से एक अनमोल खजाना साबित हो सकता है।