शाहपुरा जिला बहाली की मांग को लेकर जीनगर समाज ने किया प्रदर्शन

शाहपुरा जिला बहाली की मांग को लेकर जीनगर समाज ने किया प्रदर्शन।
बैठे धरने पर।

शाहपुरा, 18 फरवरी। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के 48वें दिन मंगलवार को जीनगर समाज के सदस्यों ने शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। त्रिमूर्ति चौराहे से उपखंड कार्यालय तक ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए रैली निकाल कर प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को बुलंद किया।

मांगीलाल जीनगर, संदीप जीनगर, धनराज जीनगर, महेंद्र, राधेश्याम, द्वारका प्रसाद, उमाशंकर, राजेंद्र, कैलाश, मुकेश, मनोज जीनगर व जीनगर समाज के साथ जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, रामेश्वर सोलंकी, प्रवीण कुमार पारीक, अजय मेहता, पार्षद हमीद खां कायमखानी,पार्षद डॉ. इसाक मोहम्मद, सत्यनारायण पाठक एवं कई संघर्ष समिति के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारी भरत जयराज मीणा को ज्ञापन सौंपकर शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा आने वाले दिनों में यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।

बाद में धरने पर बैठने के दौरान इन सभी के साथ बालमुकुंद तोषनीवाल, सद्दीक पठान, विनीत बुनकर, छोटू रंगरेज, अतु खां, ताजुद्दीन मोहम्मद और गायत्री परिवार के दुर्गा प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे।
कल निकलेगी नई रैली: संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि बुधवार को श्री सिद्धेश्वर शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति, शाहपुरा के अध्यक्ष विकास लोहार के नेतृत्व में लोग रैली निकालकर धरने पर बैठेंगे।