शाहपुरा में तीन स्थानों पर ताले टूटे।

व्यवसायियों में रोष।


शाहपुरा,18 फरवरी। मंगलवार अल सुबह एक मेडिकल स्टोर सहित तीन स्थानों पर ताले टूटने की घटना को लेकर शाहपुरा के व्यवसायियों में रोष व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह 4:00 बजे से 5:00 के बीच शाहपुरा के वेलकम चौराहे पर स्थित विनोद मेडिकल स्टोर व पुराने बस स्टैंड से उदयभान के बीच स्थित स्टार हार्डवेयर की दुकान तथा कोठी फील्ड रोड पर एक केबिन का ताले टूटने की घटना सामने आई।
मेडिकल स्टोर के स्वामी विनोद जैन ने बताया कि 2 अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान के एक भाग के शटर के दोनों ताले तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गल्ला खंगालते हुए कुछ चिल्लर व अंदर से कुछ सामान चुरा ले गए। वहीं हार्डवेयर के मालिक मुस्ताक अली पप्पू ने बताया कि अखबार डालने आए युवक ने दुकान के ताले टूटे देख फोन किया। चोर 7हजार रुपए करीब की नकदी चुरा ले गए। वहीं कोठी फील्ड मार्ग की एक केबिन का ताला तोड़ दिया।

एसआई बालकिशन शर्मा ने बताया कि 4:30 बजे तक होमगार्ड गश्त से थाने पहुंचे ही थे और घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीसी फुटेज में 2 युवक द्वारा बाइक पर आकर चोरी की वारदात को अंजाम देना दिखाई दिया। पुलिस आसपास के फुटेज खंगाल के वारदात का खुलासा करने का प्रयास करेंगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाएं सुबह 4 बजे से 5 बजे के बीच के समय में ही हुई। व्यवसायियों का कहना था कि चोरी की घटनाओं का आज दिन तक कोई खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है।