Rajasthan Budget अजमेर में बनेगा डिजिटल प्लेनेटेरियम और इनोवेशन हब, पुष्कर-किशनगढ़ को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित करने की योजना

Rajasthan Budget 2025-26 | राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया, जिसमें अजमेर सहित अन्य शहरों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं। अजमेर में डिजिटल प्लेनेटेरियम और साइंस इनोवेशन सेंटर में इनोवेशन हब स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, पुष्कर और किशनगढ़ को 900 करोड़ रुपए की लागत से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
बजट की प्रमुख घोषणाएँ:
✅ अजमेर में डिजिटल प्लेनेटेरियम और साइंस इनोवेशन सेंटर में इनोवेशन हब बनेगा।
✅ 575 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर सहित अन्य शहरों में सेक्टर रोड बनाई जाएगी।
✅ 900 करोड़ रुपए से किशनगढ़ और पुष्कर को स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
✅ देवमाली-ब्यावर सहित अन्य शहरों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान।
✅ संभागीय मुख्यालय में 50 बेडेड सरस्वती होम की स्थापना होगी।
✅ जिला अस्पतालों में डायबिटिक क्लिनिक खोले जाएंगे।
✅ सभी पीएचसी पर डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जाएगी।
✅ प्रत्येक पंचायत पर अटल ज्ञान केंद्र बनाए जाएंगे, पहले चरण में 3,000 से अधिक जनसंख्या वाले पंचायत केंद्रों को शामिल किया जाएगा।