गायत्री परिवार भी उतरे जिला बहाली के समर्थन में।



शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।
गायत्री परिवार भी उतरे जिला बहाली के समर्थन में।
रैली निकाल प्रदर्शन कर बैठे धरने पर।
शाहपुरा, 24 फरवरी। शाहपुरा जिला खत्म करने के बाद जिले की पुन बहाली की मांग को लेकर क्षेत्र के कहीं सामाजिक संगठन शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 54 दिनों से चल रहे अनवरत धरना व प्रदर्शन में सहयोग करने के साथ शामिल होते हुए अपना पूरा समर्थन दे रहे है। इसी क्रम में सोमवार को एक धार्मिक संगठन गायत्री परिवार के सदस्य भी जिले की बहाली की मांग को लेकर संघर्ष समिति के समर्थन में उतरते हुए नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर जिले की बहाली की मांग की।
बाद में उपखंड कार्यालय के बाहर संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, रामेश्वर लाल सोलंकी, उदय लाल बैरवा, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, पुखराज जोशी, अमिद खान, संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, अधिवक्ता अनिल शर्मा, आशीष पालीवाल, विवेक दाधीचआदि के साथ गायत्री परिवार शाहपुरा के सदस्य दुर्गा लाल शर्मा, रामस्वरूप काबरा, मंजू देवी सहित कई सदस्य धरने पर बैठे।
संस्था के मुंडेतिया ने बताया कि मंगलवार को पेंशनर्स संघ के बाद पेंशनर्स समाज के सदस्य जिले की मांग को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन के धरने पर बैठेंगे।