उपभोग से पूर्व वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने, परखने को लेकर बच्चों को दिया जागरूकता का संदेश

उपभोग से पूर्व वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने, परखने को लेकर बच्चों को दिया जागरूकता का संदेश
Spread the love


मानक लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित।
शाहपुरा 25 फरवरी।
इस भौतिक व आर्थिक युग के दैनिक जीवन में लोगों को किसी वस्तु की खरीदारी करने, वस्तुओं का उपभोग करने से पहले उनके गुणवत्ता मापने जांचने, परखने के लिए बच्चों को जागरूक बनाने के लिए मंगलवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में मानक क्लब द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित।
मीडिया प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेन्टर डॉ. राजेश कुमार धाकड़ ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता हेतु मानक कैसे लिखे, मानकों का महत्व तथा इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी सामग्री खरीदने से पहले हम उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें, जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित चिह्न जैसे आईएसआई, सोने चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्किग आदि अंकित हों। गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदने से किसी प्रकार की दुर्घटना एवं आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है पूरी जानकारी दी गई।
दुपहिया वाहन चालको के लिए संरक्षी हेल्मेट विषय पर मानक लेखन की आयोजित प्रतियोगिता में 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मानसी तेली, अंजली शर्मा प्रथम, दुर्गेश बलाई, तोशिबा खान द्वितीय, आरणा त्रिपाठी, ममता आचार्य तृतीय तथा राकेश जाट, आर्यन खटीक चतुर्थ स्थान पर रहें। मेंटर डॉ. राजेश कुमार धाकड़, व्याख्याता मनोज कुमावत, आशिफ पिनारा, वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, अध्यापिका मंजु सेन, लेब टेक्नीशियन पर्वत सिंह कानावत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया ।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *