पंचायत समितियों के लेखा सहायकों व सोशल ऑडिट प्रभारी को नोटिस

सामाजिक अंकेक्षण में मिली अनियमितताओं की वसूली की नहीं भेजी रिपोर्ट
अजमेर | महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत करवाये गये विकास कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण जांच के बाद वसूली की रिपोर्ट नही भेजने की लापरवाही सामने आने पर जिला परिषद क्षेत्र की 5 पंचायत समितियो के लेखा सहायकों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है ।
सामाजिक लेखा, परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर की ओर से वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं की वसूली रिपोर्ट की अनुपालना रिपोर्ट नहीं भेजने पर जिला परिषद के परियोजना अधिकारी लेखा एवं नोडल अधिकारी
ने पंचायत समिति मसूदा, केकड़ी, अंराई, सिलोरा के पांच लेखा सहायकों एवं सावर के सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
परियोजना अधिकारी लेखा (नोडल अधिकारी) एवं मुख्य लेखाधिकारी के अनुसार अधिकारियों को वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाई गई वित्तीय अनियमितताओं की राशि 17 फरवरी तक वसूली करते हुए अनुपालना
रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद ना तो वसूली की गई और ना ही उसकी रिपोर्ट भेजी गई। जिससे रिपोर्ट सामाजिक लेखा, परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर को भिजवाई नहीं जा सकी। ये उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना एवं काम के प्रति लापरवाही दर्शाती है। अतः 4 मार्च तक निर्देशों की अनुपालना एवं कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण देते हुए रिर्पोट करने के निर्देश दिए है।
इनको मिला नोटिस
विनोद लेखा सहायक, पंचायत समिति मसूदा।
दीनबंधु मून्दड़ा लेखा सहायक, पंचायत समिति केकड़ी।
सोनू बियानी लेखा सहायक, पंचायत समिति अंराई।
कृष्ण कुमार यादव लेखा सहायक, पंचायत समिति सिलोरा। विनिता पारीक लेखा सहायक, पंचायत समिति सिलोरा।
देवेन्द्र कुमार वर्मा, सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी, पंचायत समिति सावर