टी बी मुक्त भारत अभियान।

घर घर जाकर लगाई जारही वैक्सीन।

शाहपुरा 4 मार्च। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को वार्डों में लोगों को टीबी वैक्सीनेशन लगाई गई।
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर फिरोज खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विजन में “टीबी हारेगा, देश जीतेगा“ तथा ‘‘ म्हारे गांव, टीबी ना पसारे पांव’’ के संकल्प के साथ विशेष पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भीलवाडा व झुझंनू जिले को चुनकर एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन कार्यक्रम शाहपुरा की सभी पंचायतों व नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में शुरू किया गया। इस अभियान तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के साथ-साथ छह विशेष श्रेणियों विशेषकर स्वास्थ्यकर्मी, टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले लोग, मधुमेह एवं किडनी से संबंधित गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, जेल में रहने वाले कैदी, विशेष जोखिम समूहों के अन्य नागरिको को इस वैक्सीन में प्राथमिकता दी जारही है।
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को इस वैक्सीन लगाते हुए वैक्सीन के लाभों के बारे में जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जारहा है।
कैसे फैलता है यह रोग: टीबी, जो बैक्टीरिया से उत्पन्न होती है, फेफड़ों को प्रभावित करती है और यह संक्रामक है, जो हवा के माध्यम से फैलती है जब एक संक्रमित व्यक्ति खांसी, थूकने या छींकने के दौरान इसे फैलाता है।
मंगलवार को अभियान के तहत वार्ड नंबर 22 में आशा सहयोगिनी से गीता रैगर, एएनएम संजू वर्मा ने पूर्व पार्षद नरेंद्र गादिया, महेश सोनी, सुंदर झांवर, दंपति गिरिराज शर्मा, मनभर शर्मा सहित कई वार्डवासियों को टीबी की वैक्सीन दी।
अभियान प्रभारी फिरोज खां ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉक क्षेत्र में दो दिन में 3500 लोगों को टीबी की वैक्सीन लग दी गई।
फोटो में वार्ड 22 में पूर्व पार्षद के टीबी की वैक्सीन लगाती एएनएम कार्यकर्ता।