शाहपुरा जिला बचाओ।




संत समाज ने दिया समर्थन।
संघर्ष समिति के सदस्य को दी श्रद्धांजलि
शाहपुरा 4फरवरी। जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को वार्ड नंबर 8 के वार्डवासियों ने रैली निकल कर प्रदर्शनकारते हुए धरने पर बैठे। इस मौके पर मदन सर्वा, हाजी उस्मान छिपा, राजेश दोपहरिया, फारुख छिपा, असलम छिपा, विक्की मंसूरी, साहिल मंसूरी, आरिज पठान, अविनाश शर्मा, इस्लाम रंगरेज, हाजी शमसुद्दीन भाटी, रामेश्वर सोलंकी, ताजुद्दीन उस्ता, खालिक छिपा, सत्यनारायण पाठक, अधिवक्ता लालाराम, आशीष पालीवाल, तेज प्रकाश पाठक, दुर्गालाल राजोरा, रामप्रसाद जाट, कुलदीप सिंह यादव, दीपक मीणा, आशीष भारद्वाज कमलेश मुंडेतिया प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद थे। इससे पूर्व सभी ने जिला बहाली को लेकर राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत निर्मल राम भी धरना स्थल पर बैठते हुए शाहपुरा अभिभाषक संस्था शाहपुरा के सानिध्य में चलाए संघर्ष समिति के सदस्यों से संत समाज की ओर से समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम संत समाज सरकार से पुनः शाहपुरा को जिले का दर्जा दिलाने का आग्रह करेंगे।
संघर्ष समिति के सदस्य को दी श्रद्धांजलि: जिला बचाओ संघर्ष समिति सिपाही लादू लाल सांसी निवासी रोपा के आसामायिक निधन होजाने को लेकर समिति सदस्यों ने मंगलवार को धरना स्थल पर सांसी को श्रद्धांजलि दी। संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि दिवंगत सांसी कद में भले ही छोटे थे लेकिन शाहपुरा जिले को बचाने की लिए
उनके भाव, विचार महान थे। सांसी कई बार आंदोलन में भाग लिया। 28 फरवरी को शाहपुरा में काला दिवस मौके पर सांसी आंदोलन में सबसे आगे चल रहे थे।
फोटो संघर्ष समिति सदस्य दिवंगत सांसी की फोटो