जिला बचाओ आंदोलन।



जिला बचाओ आंदोलन।
मोबाईल व्यवसायी बैठे धरने पर।
शाहपुरा, 11 मार्च। जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को शहर के सभी मोबाईल व्यवसायियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर देने पर बैठे। इससे पूर्व मोबाइल एसोसिएशन के सदस्यों ने रैली निकाली। धरना स्थल से मोबाइल व्यवसाई अभिषेक पारीक ने आरोप लगाते हुए मंच से कहा कि हमने 60 हजार से भी ज्यादा मतों से हमारे विधायक लाला राम बैरवा को राजस्थान में पर्ची की सरकार में भेजा। वही विधायक पूर्ववर्ती सरकार को कोसते हुए हर बार अपने भाषणों में थी कहते है कि पूर्ववर्ती सरकार ने मापदंडों के बिना शाहपुरा को जिला आनन फानन में बनाया। विधायक बैरवा के इस बयान से क्षेत्र वासी के साथ पूर्व जिले के कई लोग भी बैरवा से नाराज होते हुए सरकार पर भी अनदेखी का आरोप लगा रहे है। इस मौके पर मोबाईल व्यवसायी शांतिलाल मामोडिया हरीश वासवानी, रतन कुमावत, महावीर कुमावत, शुभम् लड्ढा, दिनेश कुमावत, मोहन कुमावत, रामरतन टेलर, धनराज वैष्णव, कैलाश साहू, किशन प्रजापत, पिंकू तम्बोली, पुखराज जाट, राधेश्याम कुमावत, सलीम कायमखानी, ओम नैनवा, अर्पित हेड़ा, द्वारका कुमावत, दलीचंद गुर्जर, बबलू गुर्जर, किशोर सिन्धी, प्रहलाद कुमावत, अंकित तेली, ब्रजमोहन धाकड़ उपस्थित थे। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा, त्रिलोक चंद नौलखा, रामप्रसाद जाट, अनिल शर्मा, दिनेश चंद्र व्यास, सत्यनारायण पाठक, अधिवक्ता आशीष पालीवाल, पन्नालाल खारोल, अंकित शर्मा, अरविंद सिंह राणावत, योगेंद्र सिंह भाटी, कुलदीप सिंह यादव, प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद थे।