जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने ग्राम विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ियों के कार्य मार्च तक पूर्णकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love

नए आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण इसी माह कराएं पूर्ण

अजमेर।

नए आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण इसी माह कराएं पूर्णअजमेर।जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने ग्राम विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ियों के कार्य मार्च तक पूर्णकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रमुख ने मनरेगा स्कीम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग कन्वर्जेस मद में जिले की 10 पंचायत समितियों की 19 ग्राम पंचायतों में मनरेगा स्कीम के अंतर्गत नए आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत किए थे। लेकिन इनमें अभी भी कुछ काम पूरा नहीं हो पाया है। इसको देखते लय हुए जिला प्रमुख ने सभी वीडीओको मार्च तक काम पूरा करने को कहा है।नई आंगनबाड़ी अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में मंगरी अरड़का, बीर, अरांई में दण्ड की ढाणी दादिया, महलां की ढाणी भामोलाव, पीसांगन में भटसूरी, करनोस, श्रीनगर में जिलावड़ा, कदमपुरा, भिनाय में बड़लाखेड़ा लामगरा, बांदनवाड़ा, मसूदा पंचायत समिति में मसूदा, देवपुरा, लोडियाना, सांवर में टोपा चौसला, पांडलिया गिरवरपुरा, जवाजा में बरल-1 एवं कुण्डाल नाई कलां, सिलोरा में टिहरी डीडवाड़ा, पेडीभाटा पाटन एवं केकड़ी में कोटड़ा में स्वीकृत हुई हैं।

प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने ग्राम विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ियों के कार्य मार्च तक पूर्णकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रमुख ने मनरेगा स्कीम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग कन्वर्जेस मद में जिले की 10 पंचायत समितियों की 19 ग्राम पंचायतों में मनरेगा स्कीम के अंतर्गत नए आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत किए थे। लेकिन इनमें अभी भी कुछ काम पूरा नहीं हो पाया है। इसको देखते लय हुए जिला प्रमुख ने सभी वीडीओ

को मार्च तक काम पूरा करने को कहा है।

नई आंगनबाड़ी अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में मंगरी अरड़का, बीर, अरांई में दण्ड की ढाणी दादिया, महलां की ढाणी भामोलाव, पीसांगन में भटसूरी, करनोस, श्रीनगर में जिलावड़ा, कदमपुरा, भिनाय में बड़लाखेड़ा लामगरा, बांदनवाड़ा, मसूदा पंचायत समिति में मसूदा, देवपुरा, लोडियाना, सांवर में टोपा चौसला, पांडलिया गिरवरपुरा, जवाजा में बरल-1 एवं कुण्डाल नाई कलां, सिलोरा में टिहरी डीडवाड़ा, पेडीभाटा पाटन एवं केकड़ी में कोटड़ा में स्वीकृत हुई हैं।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *