ग्राम पंचायत गठन में अनदेखी से ग्रामीणों में रोष, विभिन्न गांवों ने जताई आपत्ति

अजमेर। जिले में प्रस्तावित नई ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर विभिन्न गांवों में असंतोष पनप रहा है। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपने-अपने गांवों को वर्तमान ग्राम पंचायत में ही बनाए रखने या स्वतंत्र पंचायत का दर्जा देने की मांग की है। इस क्रम में बलवंता, बेवंजा, हनुवंतिया और अंसरी गांवों के ग्रामीणों ने स्पष्ट आपत्ति जताई है।
बलवंता की उपेक्षा पर जताई आपत्ति
ग्राम पंचायत दांता के अंतर्गत आने वाले बलवंता गांव को नई पंचायत गठन में नजरअंदाज किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्रस्तावित योजना में दांता, जाटिया और बलवंता में से केवल जाटिया को स्वतंत्र पंचायत बनाने का प्रस्ताव है। इस पर बलवंता के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की। शिष्टमंडल में पूसालाल गुर्जर, रामचन्द्र गुर्जर, रामधन मेघवंशी, आकाश मेघवंशी, रघुवीर गुर्जर, अजयराज पोसवाल, शिवराज गुर्जर, सुरेश गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, दीपेंद्र सिंह, महेन्द्र, खाजू, राजेन्द्र, महिपाल, योगेश, धनराज आदि शामिल रहे।
बेवंजा को दिलवाड़ा में यथावत रखने की मांग
उपखंड क्षेत्र दिलवाड़ी के ग्राम बेवंजा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि उन्हें वर्तमान ग्राम पंचायत दिलवाड़ा में ही रखा जाए। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत ढाल में जोड़ने से उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा व सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ेगा। पूर्व सरपंच घीसालाल गुर्जर ने बताया कि बेवंजा, पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के समय से ही दिलवाड़ा में सम्मिलित है। इस मौके पर गोविंद गुर्जर, महेंद्र, जसराज, जितेंद्र सिंह, गोपाल, लक्ष्मण, शैतान सिंह और छोटू गुर्जर उपस्थित रहे।
हनुवंतिया को जसवैतपुरा में जोड़ने पर विरोध
ग्राम हनुवंतिया के निवासियों ने हनुवंतिया को प्रस्तावित जसवैतपुरा पंचायत में शामिल किए जाने का विरोध जताया। उन्होंने पंचायत समिति श्रीनगर में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि हनुवंतिया को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए।
अंसरी को बनेवड़ा में शामिल करने पर आपत्ति
मांगलियावास क्षेत्र के ग्राम अंसरी के ग्रामीणों ने भी ग्राम पंचायत बनेवड़ा में शामिल किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अंसरी पहले से ही ग्राम पंचायत भीमपुरा का हिस्सा है। बिना किसी सर्वे या जनसुनवाई के इसे बनेवड़ा में जोड़ना अनुचित है। प्रतिनिधिमंडल में श्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष शैतान सिंह, रावत समाज सर्कल अध्यक्ष गोपाल सिंह, उप सरपंच राम सिंह, कालू सिंह, भागचंद पटेल, राम सिंह पटेल, लक्ष्मण सिंह पटेल, राजू सिंह, महावीर, राजेंद्र सिंह रावत, जिला सचिव शंकर सिंह रावत सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।