शाहपुरा पुलिस ने किया गोली कांड मामले का खुलासा।

शाहपुरा पुलिस ने किया गोली कांड मामले का खुलासा।
Spread the love


प्रेम विवाह प्रसंग को लेकर हुई रंजिश, दिया वारदात को अंजाम।
उदयपुर से बुलाया शूटर।
मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार, एक फरार।
रैकी कर वारदात को दिया अंजाम।
घायल के सीने से 2 छर्रे निकाले।
अपराधियों की परेड निकाल कर कोर्ट में पेश किया।
5 दिन के रिमांड पर आरोपी।
शाहपुरा 15 अक्टूंबर 2025।
नगर के त्रिमूर्ति सर्किल पर 13 अक्टूंबर की रात हुए गोली कांड मामले का शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी सहित 4 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार है।
शाहपुरा में गोली कांड वारदात को गंभीरता से लेते हुए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, उपाधीक्षक ओम प्रकाश विश्नोई, थानाधिकारी सुरेश चन्द्र की अगुवाई में कुछ टीमों का गठन किया। इस वारदात में घायल सलीम ख़ां के दिए पर्चा बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
प्रेम विवाह प्रसंग को लेकर दिया वारदात को अंजाम:- एसएसपी आर्य के अनुसार प्रार्थी सलीम ख़ां के पुत्र शमीर ने भीलवाड़ा की एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया। इस प्रेम विवाह को लेकर दोनों पक्षों में अदावत हो गई। नाराज लड़की के चाचा शाहपुरा निवासी मोहब्बत खां ने 25 दिन पूर्व मध्य प्रदेश से एक पिस्टल का इंतजाम किया और अपने साथी उदयपुर निवासी फैयाज खां से संपर्क कर सलीम खां को निपटाने (हमले) की योजना बनाई।
13 अक्टूंबर को फैयाज खां अपनी कार में उदयपुर से अपने अन्य साथी सालिम खां उर्फ बिच्छू, मोहम्मद इस्माईल मेवाती और मोइन पठान को लेकर शाहपुरा पहुंचे।
रेकी कर वारदात को दिया अंजाम:- वारदात वाले दिन मुख्य सरगना मोहब्बत खां ने सलीम की सायं 5 बजे से ही रैकी शुरू की। रात पौने 11 बजे करीब मोहब्बत खां व इस्माइल तथा मोइन और शूटर सालिम उर्फ बिच्छू दो बाईकों पर सवार होकर त्रिमूर्ति सर्किल पहुंचे। जहां सलीम पर शूटर बिच्छू ने फायर कर दिया और चारों फरार हो गए। एसएसपी आर्य ने बताया कि चारों बाइक को लांबिया पेट्रोल पंप पर छोड़कर फैयाज की कार में सभी हमलावर रात भर बिजयनगर, बांदनवाड़ा अजमेर मार्ग पर घूमते रहे और अगले दिन 14 अक्टूबर को मोहब्बत को भीलवाड़ा छोड़कर अन्य चारों आरोपी उदयपुर निकले।
कार पलटने से पकड़े गए आरोपी:- एसएसपी आर्य ने बताया कि भीलवाड़ा की डीएसटी (एंटी गैंगस्टर)टीम, साइबर सेल टीम व शाहपुरा पुलिस को आरोपियों की लोकेशन ट्रेस होते हुए तीनों टीमें भीलवाड़ा से ही आरोपियों के पीछे लग गई। पीछा करने के दौरान चित्तौड़गढ़ के आसपास आरोपियों की कार पलट गई। इस हादसे में घायल हुए शूटर बिच्छू, फैयाज, इस्माइल को हिरासत में लिया। चौथा आरोपी मोइन फरार हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहब्बत को भीलवाड़ा से डिटेन कर शाहपुरा लाए। चारों से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।
निकाली परेड, 5 दिन के रिमांड पर:- थानाधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि जनता में अपराधियों का डर समाप्त करने को लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों को नगर के मुख्य मार्गों से पैदल परेड करवाते हुए न्यायालय में पेश किया गया। सीआई ने बताया कि कोर्ट से पांच दिन के रिमांड पर लिये आरोपियों से वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग में ली गई पिस्टल तथा कार, बाइक बरामद करने और भी पूछताछ की जाएगी।
सभी आदतन अपराधी:- डिप्टी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त सभी आरोपी आदतन अपराधी है। भीलवाड़ा, उदयपुर अन्य जिलों से प्राप्त आपराधिक रिकॉड के अनुसार मोइन पर 22, फयाज पर 15, सामिल खां (बिच्छू) पर 11 और मो. इस्माइल मेवाती पर 14 मामले अनेक धाराओं में विभिन्न थानों में दर्ज है जबकि मोहब्बत पर 2 आपराधिक मामले है।
ये थे टीम में शामिल:- थानाधिकारी सुरेशचन्द, साइबर सेल प्रभारी आशीष मिश्रा, एंटी गैंगस्टर प्रभारी कालूराम, दीपक कुमार बनवारी लाल असलम किशन लाल पिंटू कुमार, महेंद्र सिंह बनवारी लाल बदन सिंह आदि ने इस मामले में सहयोग किया।
एंटी गैंगस्टर टीम व साइबर सेल की अहम भूमिका:- एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में गठित साइबर सेल, डीएसटी टीम की मदद लेते हुए शाहपुरा टीम ने 50 किलोमीटर की परिधि में सैकड़ों सीसी कैमरे देखे, घटना स्थल का बीटीएस डाटा लेकर विश्लेषण किया तथा घटना से जुडे हुए सभ संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई तथा साइबर सेल द्वारा प्राप्त आरोपियों की लोकेशन से पुलिस आरोपियों तक पहुंची है। पिस्टल में 4 राउंड में से किए गए एक फायर से सलीम घायल हुआ। जयपुर में भर्ती सलीम के सीने का ऑपरेशन कर 2 छर्रे निकाले गए, सलीम खतरे से बाहर है। राजेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *