सवा 3 करोड़ की लागत से बनेगा 2 किलोमीटर लंबा नाला।

नगर की कई बस्तीवासियों के लिए राहतभरी खबर।
3.42 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होगा 2.2 किलोमीटर लंबा नाला।
रामपुरा, असावा और जैन नसिया कॉलोनी सहित आधा दर्जन कॉलोनीवासियों को मिलेगी राहत।
परियोजना शीघ्र होगी शुरू ।
शाहपुरा, 27 अक्टूबर 2025। सोमवार को नगर की असावा कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, एवीवीएनल के पीछे वाली कॉलोनी, इंद्रा नगर, जैन नसिया क्षेत्र सहित नगर की और भी कई पास कॉलोनीवासियों के लिए राहतभरी खबर आई है। नगर पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि वर्षों से कुंड गेट, राम नगर, भीलवाड़ा मार्ग, आदर्श नगर व अन्य कॉलोनियों के सैकड़ों घरों से नालियों में बह कर आने वाला गंदा पानी विद्युत विभाग के पीछे वाली कॉलोनी, जैन नसिया क्षेत्र से होता हुआ यह दूषित पानी असावा कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, रामपुरा बस्ती में पहुंचता था। इन समस्या से लंबे समय से इस कॉलोनियों के वासी समस्या से ग्रसित थे। बारिश में इन क्षेत्र वासियों को इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इससे जनजीवन सहित पशुधन भी प्रभावित होता था। इन क्षेत्रवासियो को समस्या से निजात दिलाने के लिए शाहपुरा नगर पालिका प्रशासन ने राजस्थान सरकार के आर.यु.आई.डी.पी विभाग को 3.42 करोड़ की लागत से बनने 2200 मीटर यानी 2.2 किलोमीटर लंबे नाले का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया। इस परियोजना को मंजूरी मिलने को लेकर सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी, आयुक्त रिंकल गुप्ता, वार्ड पार्षदों तथा तकनिकी कर्मचारियों ने इस गंदे नाले के सहारे बसी बस्तियों का निरीक्षण किया। अध्यक्ष सोनी ने इस परियोजना जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जताते हुए बताया कि वर्तमान में संवेदक द्वारा सर्वे कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। सर्वे कार्य पूर्ण होते ही संवेदक द्वारा नाला निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। परियोजना पूर्ण होने पर भीलवाड़ा मार्ग, आदर्श नगर व कई कॉलोनीवासियों को राहत मिलेगी तथा नगर का वातावरण स्वच्छ होगा।