शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा देने की मांग, मुख्यमंत्री को पांचवां स्मरण पत्र।

शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा देने की मांग, मुख्यमंत्री को पांचवां स्मरण पत्र।
Spread the love

शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा देने की मांग।
मुख्यमंत्री को पांचवां स्मरण पत्र।
शाहपुरा, 28 अक्टूबर 2025।
शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अभिभाषक संस्था, शाहपुरा के तत्वावधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम पांचवां स्मरण पत्र उपखंड अधिकारी सुनील कुमार मिना को सौंपा।
समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया की अगुवाई में दिए स्मरण पत्र में मुख्यमंत्री से शाहपुरा को दुबारा जिला बनाए जाने की याद दिलाते हुए जिले की मांग की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला बचाओ संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री के बीच जयपुर में शाहपुरा विधायक की उपस्थिति में वार्ता हुई थी, जिसमें शाहपुरा को पुनः जिला बनाने का मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया था। लेकिन पांच माह बीत जाने के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया, जिससे आमजन में व्यापक आक्रोश है। संघर्ष समिति जनता से किए गए वादों को पूरा कराने के लिए संघर्ष रत थी है और रहेगी।
स्मरण पत्र देने में समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया, अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ, राहुल पारीक, गीत मंडेला, प्रॉपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मेहता, कपड़ा व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष ओम सिंधी, स्टांप वेंडर संगठन के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव, समिति सदस्य उदयलाल बेरवा, सत्यानारायण पाठक, हाजी उस्मान, मोहम्मद छिपा, दुर्गा लाल जोशी, कवि दिनेश बंटी शर्मा, मदनलाल कंडारा, छोटू रंगरेज, रामस्वरूप खटीक, सुनील पाराशर, अरुण राव, चरण दास खटीक, किशन कहार, प्रेम सिंह यादव, राजू कायमखानी, केदार गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य और शाहपुरा के स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *