सालासर में एक और दो जुलाई को विधायक-नेता करेंंगे विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयारी

सालासर में एक और दो जुलाई को विधायक-नेता करेंंगे विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयारी
Spread the love

अजमेर (ARK News)। विधानसभा चुनाव जीत की रणनीति के लिए कांग्रेस के सभी मंत्री. विधायकों की एक और दो जुलाई को चूरू के सालासर में अहम कार्यशाला होगी। प्रशिक्षण शिविर के नाम पर विधायकों की लगने वाली क्लास में विधायकों को सर्वे रिपोर्ट से भी रू-ब-रू कराया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के अलावा सहप्रभारी वीरेन्द्र राठौड़, अमृता धवन और काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहेंगे। पार्टी चुनाव में योग्य प्रत्याशियों के लिए सर्वे करा चकी है और विधायकों का दूसरे सर्वे भी हो चुका है। जिन विधायकों की पहले सर्वे में भी कमजोर रिपोर्ट सामने आई है और आगामी सर्वे में भी हालात नहीं बदले तो उनके टिकट कट सकते हैं। विधायकों को स्पष्ट कहा जाएगा कि अपनी जगह किसी जिता नेता को जिताने में सहयोग करें। सीट छोडऩे वाले विधायकों को सरकार बनने पर राजनीतिक नियुक्तियों से नवाजा जाएगा। बैठक में सीएम, प्रभारी, पीसीसी चीफ और सहप्रभारियों के अलावा मंत्री और विधायकों के साथ संगठन का काम. काज संभालने वाले नेताओं को भी बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार कार्यशाला में आगामी चुनावी रणनीति के लिए तैयार प्लान विधायकों को बताया जाएगा।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *