गांवों में 1000 इंदिरा रसोई का जिम्मा संभालेगा पंचायतीराज विभाग

गांवों में 1000 इंदिरा रसोई का जिम्मा संभालेगा पंचायतीराज विभाग
Spread the love

अजमेर (ARK News)। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आठ रुपए में एक समय का भोजन मुहैया करवाने के लिए एक हजार इंदिरा रसोई संचालन की जिम्मेदारी पंचायतीराज विभाग संभालेगा। स्वायत्त शासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में एक हजार नई इंदिरा रसोई ग्रामीण क्षेत्रों में खोलने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति के तहत स्वायत्त शासन विभाग ने जिला कलेक्टरों के मार्फत एक हजार रसोइयों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जगह चिह्नित की और संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे गए। हालांकि रसोई संचालन के लिए संस्थाओं का चयन नहीं हुआ है। छोटे पंचायत वाले कस्बों में ये नई रसोई खोली जाएंगी, जो चिकित्सालय, सरकारी दफ्तर, आमजन की आवाजाही वाले स्थान तय किए गए हैं। रसोई पर आठ रुपए में एक समय का भोजन मुहैया करवाया जाएगा। अभी शहरों में 213 रसोई संचालित की जा रही है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *