राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र मे काग्रेस अभी तक पीछडती नजर आ रही है एक ओर जहा भाजपा की पहली सूची मै जिले की दो विधानसभा किशनगढ़ व केकडी मे भाजपा उम्दवारो की घोषणा हुई वही दूसरी सूची मे भी अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र की 05 विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद,

Spread the love

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र मे काग्रेस अभी तक पीछडती नजर आ रही है एक ओर जहा भाजपा की पहली सूची मै जिले की दो विधानसभा किशनगढ़ व केकडी मे भाजपा उम्दवारो की घोषणा हुई वही दूसरी सूची मे भी अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र की 05 विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद,

आवाज़ राजस्थान की ,awaz rajasthan ki ajmer

ब्यावर ,पुष्कर व अजमेर उतर तथा दक्षिण क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशीयो की घोषणा हो चुकी है परन्तु अभी तक काग्रेस पार्टी अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी की घोषणा नही कर सकी भाजपा ने जहा पूराने चेहरो पर दाव खेला है वही काग्रेस प्रत्याशीयों के चयन को लेकर अभी भी मंथन ही कर रही है
भाजपा की सूची के बाद जहा भाजपा से टीकट की मांग कर रहे अन्य दावेदारो के चेहरो पर मायूसी छा गयी वही परिवर्तन के नाम पर यात्रा निकल रही भाजपा ने टिकट वितरण में परिवर्तन को भूला दिया एसे मे भाजपा पैनल मे दमदार चेहरे के रूप मे पैनल मे आये अन्य चेहरे अब चुनाव के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकते है वही भाजपा की सूची में प्रत्याशी चयन मे जातिगत आधार का ध्यान रखा गया है अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र के अजमेर केकडी तथा ब्यावर जिले मे दो रावत ,दो जाट एक ब्राहमण, एक सिधी तथा एक अनूसूचित जाति को टीकट दिया गया है अब भाजपा की ओर से केवल मसूदा विधानसभा क्षेत्र ही शेष है यहा पर यहा से महाजन ,गुर्जर तथा राजपूत समाज के दावेदारो की प्रबल दावेदारी सामने आ रही है
मसूदा विधानसभा क्षेत्र हमेशा से ही भाजपा के लिए चूनौती ही रहा है भाजपा हर बार आखिर मे यहा पर प्रत्याशी की घोषणा करती है वही काग्रेस पार्टी भी अब भाजपा के गढ माने जाने वाले अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र की विधानसभाओ को भेदने हेतु कमर कंस चूकी है काग्रेस शीघ्र ही अपनी रणनीति का खुलासा करेगी माना जा रहा है काग्रेस ईस बार नये चेहरो पर दाव खेलेगी
तथा यह चेहरे जातिगत रूप से भी भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनोती बनेगे खैर मतदाता बहुत जागरूक हो चूका है वह न तो जातिगत आधार पर ओर न धार्मिक भावनाओ मे बह कर मतदान करेगा ओर न ही किसी लोभ लालच कै
निर्वाचन विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम से अब मतदाता जागरूक हो चूका मतदाता बिना किसी लोभ लालच तथा बिना किसी भय के अपना मतदान करेगा
मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन विभाग की मुहिम गांव ढाणी तक अपनी अलख जगा रही है एसे निष्पक्ष तथा अधिक से अधिक मतदान होने की उम्मीद लगाई जा रही है
अजमेर जिला निर्वाचन क्षेत्र की आठो विधानसभा मे अभी आधी फिचर ही क्लियर हुई है काग्रेस की सूची जरी होने के बाद ही स्थति के आंकलन को लेकर गुणा भाग किया जा सकेगा कौन निर्दलीय मैदान मे उतरेगा किसे पार्टी प्रत्याशी मना लेगा तथा मौके की नजाकत को देख आर एल पी तथा बसपा मे शामिल हो कौन मैदान मे उतरेगा
खैर अभी तक के हालात को देख यहा कहा जा सकता है की विधानसभा चुनाव मे मुबाकला बडा ही रोचक होगा
आवाज राजस्थान की के लिए मे विजय कुमार पाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *