LokSabha General Elections-2024 कौशल विकास प्रशिक्षुओं को दी मतदान की जानकारी

LokSabha General Elections-2024  कौशल विकास प्रशिक्षुओं को दी मतदान की जानकारी
Spread the love

लोकसभा आम चुनाव-2024

कौशल विकास प्रशिक्षुओं को दी मतदान की जानकारी

अजमेर, 22 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 के सम्बन्ध में कौशल विकास प्रशिक्षुओं को मतदान सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।

स्वीप अर्थात सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम द्वारा कौशल विकास केंद्र अधिश्री स्किल सोल्यूशन, आदर्श नगर अजमेर में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास की शिक्षा प्राप्त कर रहे आशार्थियों को मतदान से संबंधित जागरूकता प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, मतदान दिवस की जानकारी एवं ईवीएम व वीवीपीएटी से मतदान करना आदि के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ ही निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गतिविधियां आयोजित की गई।

Read More : Loksabha General Elections-2024 स्वीप गतिविधि में वीएचए एप करवाया डाउनलोड

    कार्यक्रम के दौरान उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय से सौरभ झामरिया तथा प्रेम सिंह ने ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट द्वारा दिए गए वोट की प्रक्रिया तथा सुनिश्चितता के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं व बालिकाओं को अपने परिचिताें से भी प्राप्त जानकारी को साझा कर उन्हें भी मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आग्रह किया। आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक निखिल कुमार बत्रा द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ के माध्यम से लगाए जा रहे कैंप में उपस्थित होकर मतदाता सूची को अपडेट करने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित केंद्र के अधिकारी, कर्मचारीगण तथा प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं व महिलाओं द्वारा शत प्रतिषत मतदान करने के लिए शपथ ली गई।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *