राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर का सेमिनार मंगलवार को

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर का सेमिनार मंगलवार को
Spread the love

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर का सेमिनार आज मंगलवार को।

जिले में चिन्हित 11 एमओयू पर 300 करोड़ रूपये का निवेश करने का लक्ष्य।

जिले में 600 रोजगार आना प्रस्तावित।
जिले के विकास को लगेंगे पंख।
शाहपुरा,21 अक्टूबर,24।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा वर्तमान में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत मंगलवार को शहर के मणियार कॉटेज में आज मंगलवार 22 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर की सभा आयोजित होगी।
इस इन्वेस्टर मिट में जिले में चिन्हित 11 एमओयू पर इन्वेस्टरों द्वारा 296.39 करोड़ रूपये करीब का निवेश करने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम के तहत इन्वेस्टर तकरीबन 592 रोजगार आना प्रस्तावित है।
सभा में निवेशक शिक्षा विभाग को निजी क्षेत्र के विद्यालय कालेज, कोचिंग संस्थान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अस्पताल, डायग्नॉस्टिक, नर्सिंग संस्थान, खान विभाग माइनिंग लीज धारकों एवं निवेशक उद्यमियों , रसद विभाग पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, नगर परिषद होटल, रेस्टोरेंट के एमओयू सम्पन्न करावें, उद्योग विभाग एवं रीको लि. अधिकाधिक एमओयू करवाएंगे
उर्जा, पर्यटन, पर्यावरण, श्रम, कौशल, यूडीएच, राजस्व, कृषि, खान विभागों में आने वाले नये निवेशको के साथ संबंधित विभाग अनुबंध किया जायेगा। इन ईकाईयों के प्राथमिकता आधार पर हैण्डहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित कराया जावेगा। इसके अतिरिक्त सभी औद्योगिक संघों, औद्योगिक संगठनों, उघमियो से अधिक से अधिक अनुबंध होंगे।
इस दौरान कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारी, छोटे बड़े इन्वेस्टर उद्योग लगाने वाले उपस्थित रहेंगे।
कलक्टर ने बताया कि इस निवेश से जिले के विकास को पंख लगने से जिले के विकास को गति मिलेगी। शाहपुरा जिले में स्थापित रीको लि. द्वारा फतेहपुरा-समेलिया, जहाजपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हैं, साथ ही बजट घोषणा-2024- 25 में प्रस्तावित रिको औद्योगिक क्षेत्र पीपलूंद एवं पंडेर(जहाजपुर) में नये औद्यौगिक क्षेत्र स्थापित हो सकेंगे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *