राज्य सरकार ने दिया सरपंचों को तोहफा प्रदेश भर के सरपंचों में छाई खुशी की लहर

राज्य सरकार ने दिया सरपंचों को तोहफा प्रदेश भर के सरपंचों में छाई खुशी की लहर
Spread the love


जयपुर | राज्य सरकार ने दिया सरपंचों को बड़ा तोहफा , राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश मॉडल पर राज्य के सरपंचों को दिए गए . अधिकार व कार्यकाल को लेकर दिए गए तोहफे पर प्रदेश भर के , सरपंचों में खुशी की लहर छा गई है , और इसके लिए सभी सरपंचों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर व, ग्रामीण विकास मंत्री करोड़ी लाल मीणा सहित . सभी मंत्रियों व विधायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है .
सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि , सरपंचों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर गढ़वाल के नेतृत्व में लंबा संघर्ष किया गया और इसके तहत , मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीयो , से समय समय पर मुलाकात करके इस मांग को प्रमुखता से रखते हुए सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की बात रखी गई थी .
इसके तहत पंचायत समिति , जिला स्तर वह , प्रदेश स्तर पर समय समय पर ज्ञापन दिए गए वह धरना प्रदर्शन कर , सरकार को इस मांग को मंगवाने के लिए लंबा संघर्ष किया गया था , उसी के परिणाम स्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरपंच संघ के पदाधिकारीयो के साथ कई बार मुलाकात की और उन मुलाकातों में सकारात्मक रिजल्ट के संकेत दिए थे .
15 जनवरी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर विधायक शत्रुघ्न गौतम के साथ में , सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी , और शीघ्र आदेश निकालने का आग्रह किया था इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कार्यकाल को लेकर फाइल का अनुमोदन किया , और पंचायत राज विभाग ने उसके आदेश जारी कर ते हुए सरपंचों को बहुत बड़ा तोहफा दिया .
इस दौरान मुख्य रूप से सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीणा , संयोजक भागीरथ यादव , कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शर्मा , प्रदेश महामंत्री कृष्ण मुरारी दिलावर , झालावाड़ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ , मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान , कमल चौधरी जयपुर , बूंदी जिला अध्यक्ष आनंदी लाल मीणा , टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा , करौली जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा , संयोजक महेंद्र सिंह मझेवला , प्रदेश मंत्री महेश पटेल , अलवर से श्रवण बिजानिया , नागौर से विद्याधर मील , सीकर से आरके शुक्ला , दोसा से भंवर सिंह धीवा , झुंझुनू से शौकत खान , नागौर से कमलेश पाटीदार बकानी , झालावाड़ से पुष्पेंद्र सिंह , डीग भरतपुर से सुनील क्रांति व हनुमानगढ़ सहित कई सरपंच शासन सचिवालय में उपस्थित रहे .

admin - awaz rajasthan ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *