राज्य सरकार ने दिया सरपंचों को तोहफा प्रदेश भर के सरपंचों में छाई खुशी की लहर

जयपुर | राज्य सरकार ने दिया सरपंचों को बड़ा तोहफा , राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश मॉडल पर राज्य के सरपंचों को दिए गए . अधिकार व कार्यकाल को लेकर दिए गए तोहफे पर प्रदेश भर के , सरपंचों में खुशी की लहर छा गई है , और इसके लिए सभी सरपंचों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर व, ग्रामीण विकास मंत्री करोड़ी लाल मीणा सहित . सभी मंत्रियों व विधायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है .
सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि , सरपंचों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर गढ़वाल के नेतृत्व में लंबा संघर्ष किया गया और इसके तहत , मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीयो , से समय समय पर मुलाकात करके इस मांग को प्रमुखता से रखते हुए सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की बात रखी गई थी .
इसके तहत पंचायत समिति , जिला स्तर वह , प्रदेश स्तर पर समय समय पर ज्ञापन दिए गए वह धरना प्रदर्शन कर , सरकार को इस मांग को मंगवाने के लिए लंबा संघर्ष किया गया था , उसी के परिणाम स्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरपंच संघ के पदाधिकारीयो के साथ कई बार मुलाकात की और उन मुलाकातों में सकारात्मक रिजल्ट के संकेत दिए थे .
15 जनवरी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर विधायक शत्रुघ्न गौतम के साथ में , सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी , और शीघ्र आदेश निकालने का आग्रह किया था इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कार्यकाल को लेकर फाइल का अनुमोदन किया , और पंचायत राज विभाग ने उसके आदेश जारी कर ते हुए सरपंचों को बहुत बड़ा तोहफा दिया .
इस दौरान मुख्य रूप से सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीणा , संयोजक भागीरथ यादव , कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शर्मा , प्रदेश महामंत्री कृष्ण मुरारी दिलावर , झालावाड़ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ , मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान , कमल चौधरी जयपुर , बूंदी जिला अध्यक्ष आनंदी लाल मीणा , टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा , करौली जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा , संयोजक महेंद्र सिंह मझेवला , प्रदेश मंत्री महेश पटेल , अलवर से श्रवण बिजानिया , नागौर से विद्याधर मील , सीकर से आरके शुक्ला , दोसा से भंवर सिंह धीवा , झुंझुनू से शौकत खान , नागौर से कमलेश पाटीदार बकानी , झालावाड़ से पुष्पेंद्र सिंह , डीग भरतपुर से सुनील क्रांति व हनुमानगढ़ सहित कई सरपंच शासन सचिवालय में उपस्थित रहे .