अंबेडकर विचार मंच ने दिया धरना




जिला बचाओ आंदोलन….
अंबेडकर विचार मंच धरने पर।
वाहन रैली निकाली।
सरकार की रीती नीतियों से दुखी होकर बैठे उपवास पर।
शाहपुरा,17 जनवरी। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के सदस्यों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया।
शाहपुरा जिला बचाओ धारणा आंदोलन के 9 वें दिन शाहपुरा अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश घूसर, संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा के साथ मंच के लादूराम जड़ोदिया, महादेव रेगर, रामस्वरूप चावला, छगनलाल खटीक, रामेश्वर सोलंकी, शंकर लाल खटीक, रामप्रसाद बलाई जहाजपुर, मुकेश बाहरेठ रावत खेड़ा, मनोहर बैरवा, राजेंद्र खटीक, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष भैरूलाल रैगर, कालूराम खटीक, मदन बछड़ा, शांति प्रकाश घुसर, सतीश घूसर सहित शाहपुरा, जहाजपुर, फुलिया कलां, ढ़िकोला क्षेत्र के लोग धरने पर बैठे।
संघर्ष समिति के महासचिव व बार एसोसिएशन के सह सचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को माला पहना कर स्वागत किया।
वाहन रैली निकाली: शाहपुरा, जहाजपुर, फुलिया कलां, कनेछकला कलां, ढिकोला सहित आसपास के कई गांवों से आए विचार मंच के कई सदस्य नगर के त्रिमूर्ति चौराहे से ढोल नगाड़े बजाते हुए हाथों में तख्तियां, बैनर के साथ वाहन रैली निकाली और धरना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ उप खंड कार्यालय के बाहर समिति के राजेंद्र बोहरा, संदीप जीनगर, अविनाश शर्मा, कांग्रेस नेता पार्षद हमीद खां कायमखानी, प्रवीण पारीक, सुरेश मूंदड़ा, उदयलाल बैरवा, महावीर बैरवा, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, अखिल व्यास अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, सचिव वीरेंद्र पथरिया, रामप्रसाद जाट, दीपक मीणा, कल्याण मल धाकड़, त्रिलोक चंद नौलखा, गोविंद सिंह हाडा, नमन ओझा आदि अधिवक्ता ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जिला हटने से दुखी होकर बैठा धरने पर: शाहपुरा जेल से सेवानिवृत हुए शाहपुरा निवासी मदनलाल छीपा धरना स्थल पर एक दिन के लिये सुबह से ही उपवास पर बैठते हुए भाजपा सरकार की रीति नीतियों को कोसते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इस रवैया से मैं बहुत दुखी हुआ स्वत उपवास रख कर मैं सरकार से मांग करता हूं कि मेरी तरह क्षेत्रवासियों को दुखी मत करो और जिले को पुनः बहाल करें।
इसी दौरान मंच से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष भैरूलाल रैगर, विचार मंच के संरक्षक रामप्रसाद बलाई ने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्रवासियों के साथ छल किया है। उनके गृह क्षेत्र के डीग जो शाहपुरा से छोटा है जिला रख कर शाहपुरा को मिटाया है। आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे।
बाद में आंदोलनकारियों ने उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को स्टांप वेंडर एसोसिएशन
एवं प्रलेख लेखक सदस्य धरने पर बैठेंगे।